रमन से 1 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद

जागरण संवाददाता, पानीपत: हलवाई हंट्टे पर सर्राफा बाजार के अशोक की ज्वेलरी के शोरूम से चोरी कर

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 03:05 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 03:05 AM (IST)
रमन से 1 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद
रमन से 1 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद

जागरण संवाददाता, पानीपत: हलवाई हंट्टे पर सर्राफा बाजार के अशोक की ज्वेलरी के शोरूम से चोरी करने के आरोपी रमन से रिमांड के दौरान 1 किलो 800 और चांदी बरामद की। आरोपी रमन को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

सीआइए-3 प्रभारी छबील सिंह की टीम ने गत शुक्रवार को सनौली रोड शिव चौक से रमन को 1 किलो 200 ग्राम चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में रमन ने बताया कि उसकी हलवाई हंट्टा पर ज्वेलर्स की दुकान है। इस दुकान पर उसके पिता बैठते हैं। एक दुकान उसने कालखा गांव में कर रखी है। उसे हलवाई हंट्टा के पड़ोसी ज्वेलर्स अशोक के शोरूम के बारे में सारी जानकारी जुटाई। इसके बाद अपने दोस्त सुभाष बाजार के ज्वेलर्स प्रवीण के साथ मिलकर 10 जनवरी 2015 की रात को अशोक की के शोरूम में रोशनदान के रास्ते घुसे और 6 किलो 200 ग्राम चांदी चोरी कर ली। इसमें से कुछ समय पहले उसने 5 किलो चांदी दिल्ली में 1 लाख 10 हजार रुपये में बेच दी। इसमें से 50 हजार रुपये प्रवीण को दे दिए। बाकि की 1 किलो 200 ग्राम चांदी वह बेचने की कोशिश में था।

पुलिस पूछताछ रमन ने स्वीकार किया कि 5 अप्रैल 2009 को उसने, प्रवीण व उत्तर प्रदेश के दो दोस्तों के साथ मिलकर सर्राफा बाजार स्थित शगुन ज्वैलर्स के शोरूम में घुसकर तिजोरी को गैस कटर से काटने का प्रयास किया। तभी सिलेंडर की गैस खत्म हो गई। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला शामली के कांधला निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी कांधला के शहनवाज की पुलिस तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी