जैन स्कूल सोसाइटी में सजी चुनावी बिसात, रणनीति में जुटे ये दावेदार

जैन स्कूल सोसाइटी के चुनाव में नामांकन के पहले दिन कोई भी सदस्य नहीं आया। 40 सदस्य नामांकन दाखिल करने के लिए फार्म लेकर गए हैं। बावजूद एक ने भी फार्म जमा नहीं किया।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 02:33 PM (IST)
जैन स्कूल सोसाइटी में सजी चुनावी बिसात, रणनीति में जुटे ये दावेदार
जैन स्कूल सोसाइटी में सजी चुनावी बिसात, रणनीति में जुटे ये दावेदार
पानीपत, जेएनएन। जैन स्कूल सोसाइटी की चौधर के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। अब दावेदार चुनावी बिसात बिछाने में लगे हैं। गुटबाजी के साथ जीत की दावेदारी को लेकर अभी सदस्यों में मंथन चल रहा है। कोई भी दावेदार अभी खुलकर सामने नहीं आ रहा।

जैन स्कूल सोसाइटी चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के पहले दिन कोई भी सदस्य नहीं आया। 40 सदस्य नामांकन दाखिल करने के लिए फार्म लेकर गए हैं। सोसाइटी के एक पक्ष के सदस्य शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने आ सकते हैं।

तीन फरवरी को चुनाव
चुनाव अधिकारी विजेंद्र जैन ने बताया कि सोसाइटी का चुनाव तीन फरवरी को तय है। 17 से 19 को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को पहले दिन किसी भी पद पर नामांकन दाखिल नहीं किया। 21 को नामांकन की जांच और 22 को नाम वापसी होगी। इसमें 162 सदस्य हैं। सोसाइटी के सदस्य मेहूल जैन ने बताया कि वे शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

chat bot
आपका साथी