ITI Admission: चौथी मेरिट सूची जारी, 18 नवंबर तक फीस जमा करा आइटीआइ में पा सकेंगे दाखिला

आइटीआइ यानी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए चौथी मेरिट सूची जारी कर दी गई है। 18 नवंबर तक फीस जमा कराकर दाखिला लिया जा सकेगा। पानीपत में है आठ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 1176 सीटें।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 08:58 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 08:58 AM (IST)
ITI Admission: चौथी मेरिट सूची जारी, 18 नवंबर तक फीस जमा करा आइटीआइ में पा सकेंगे दाखिला
आइटीआइ में दाखिले के लिए चौथी मेरिट लिस्‍ट।

पानीपत, जागरण संवाददाता। प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। विभाग की ओर से विभिन्न कोर्स में दाखिले को लेकर चौथी मेरिट सूची भी जारी की जा चुकी है। आवेदन करने वाले छात्रों में किसी का नाम आया तो किसी के हाथ अभी भी निराशा ही लगी। उक्त सूची में नाम आने वाले कल यानि, 18 नवंबर तक फीस जमा करा एडमिशन पा सकेंगे। हालांकि तीन मेरिट सूची के बाद जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 45 प्रतिशत सीटों पर ही एडमिशन हो पाए थे।

इलेक्ट्रीशियन के प्रति ज्यादा रूझान

पानीपत जिले में आठ राजकीय आइटीआइ में 1776 सीट हैं। इनमें से पहली, दूसरी व तीसरी मेरिट सूची में 800 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं। जबकि 976 सीटें खाली हैं। चार प्राइवेट आइटीआइ में 644 सीटें हैं। इनमें बहुत कम सीटों पर ही एडमिशन हो पाए हैं। विद्यार्थियों में प्राइवेट की बजाय राजकीय आइटीआइ के प्रति रूझान ज्यादा दिखा है। वहीं कोर्स में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रीशियन में एडमिशन को लेकर आवेदन किए थे। राजकीय आइटीआइ पानीपत के प्रिंसिपल डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि चौथी मेरिट सूची भी जारी हो चुकी है। इसके बाद संस्थानों में काफी सीटें भरने की संभावना है।

55 प्रतिशत सीटों थी खाली

आइटीआइ में दाखिले को लेकर तीसरी मेरिट सूची जारी होने तक केवल 45 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिले हो पाए थे। यानि 55 प्रतिशत सीटें खाली थी। अब विभाग की ओर से सोमवार को चौथी मेरिट सूची भी जारी कर दी गई। राजकीय आइटीआइ पानीपत में सबसे ज्यादा 924 सीटें हैं। जहां तीसरी मेरिट सूची के बाद 45.56 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हो पाए थे। जबकि नौल्था में 36 प्रतिशत व बापौली में 51 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हुए थे।

आगे ऐसे रहेगा दाखिले को लेकर शेड्यूल

-सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी 15 से 17 नवंबर तक फिजिकल वेरिफिकेशन करा सकेंगे।

-फीस जमा करा सकेंगे 15 से 18 नवंबर तक।

-सीट आवंटन की पुष्टि-15 से 20 नवंबर तक।

राजकीय आइटीआइ में पहली, दूसरी व तीसरी मेरिट सूची के बाद सीटों का ब्यौरा--

आइटीआइ ---कुल सीटें---खाली सीटें

पानीपत ---------924 -------503

पानीपत (महिला)--128-------79

नौल्था -----------216-------137

बापौली ----------168-------82

बराना-------------64---------23

मतलौडा----------148-------84

पाथरी--------------44--------21

समालखा (महिला)--84------47

नोट: उक्त आकड़ें तीसरी मेरिट सूची के बाद रिक्त सीटों से संबंधित हैं।

chat bot
आपका साथी