लोगों को दी निवेश और बैंकिग की जानकारी

क्रिसिल की ओर से चुलकाना गांव के लकीसर बाबा मंदिर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 08:35 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 08:35 AM (IST)
लोगों को दी निवेश और बैंकिग की जानकारी
लोगों को दी निवेश और बैंकिग की जानकारी

जागरण संवाददाता, समालखा :

क्रिसिल की ओर से चुलकाना गांव के लकीसर बाबा मंदिर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को बैंकिग, निवेश और फेक कॉल के बारे में जानकारी दी गई। यह शिविर क्रिसिल, नाबार्ड और पीएनबी ने संयुक्त रूप से लगाया था। शिविर में लोगों को डीएमएम संजय कुमार, इलाहाबाद बैंक के आलोक कुमार, आरईएसटीआइ के देवेंद्र, एसबीआइ के एफएलसी रवि प्रकाश, क्रिसिल के मैनेजर मनोज कुमार, विकास और सरिता फिल्ड संयोजक द्वारा मध्यम, लघु व सूक्ष्म निवेश सहित पीएम जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, सीएम परिवार समृद्धि और सुकन्या समृद्धि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। दैनिक खर्चों को कम कर बचत करने के प्रति जागरूक किया गया। रवि प्रकाश ने कहा कि लोगों को निजी फाइनेंस कंपनियों में निवेश से बचाना चाहिए। उनमें धोखाधड़ी की अधिक संभावनाए रहती है। मनोज कुमार ने बैंक में खाता खोलने और सावधि जमा के बारे में लोगों को बताया। फेक कॉल से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर ग्राम शक्ति प्रीति और बबली भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी