जानिये, आज 2 मार्च को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे बिजली कट

निगम करेगा मरम्मत का काम यहां बंद रहेगी बिजली सप्लाई। कोरोना टीकाकरण पर सिविल अस्‍पताल में निजी अस्‍पतालों के संचालकों की बुलाई गई है बैठक। निजी अस्‍पतालों में शुरू होना है टीकाकरण। और भी ज‍ानिए शहर मेें होने वाले कार्यक्रम।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:49 AM (IST)
जानिये, आज 2 मार्च को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे बिजली कट
2 मार्च को शहर में क्‍या कार्यक्रम।

पानीपत, जेएनएन। बिजली निगम की तरफ से मरम्मत कार्य के चलते करीब आधा दर्जन से ज्यादा फीडरों पर घंटों के लिए बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली निगम के मुताबिक 132 केवी सब स्टेशन पीटीपीएस से चलने वाले 11 केवी फीडर कालखा डीएस व सुताना एपी की सप्लाई सुबह दस से शाम छह बजे तक बंद रहेगी।

132 केवी सब स्टेशन पीटीपीएस से चलने वाले 11 केवी फीडर आसन डीएस, ऊंटला डीएस व बाल जाटान एपी की सप्लाई सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। इसी तरह उक्त सब स्टेशन से ही चलने वाले 11 केवी फीडर मतलौडा एपी, बाल जाटान एपी, बाइपास इंडस्ट्री, पीटीपीएस, बिरमी इंडस्ट्री की सप्लाई दोपहर ग्यारह से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। बिजली निगम के अनुसार, लगातार मरम्मत की जा रही है ताकि गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।

योग शिविर

देवी मंदिर में योग शिविर, सुबह सात बजे से शुरू होगा

धरना

कृषि कानून के विरोध में धरना टोल प्लाजा पर सुबह नौ बजे से

कोरोना वैक्‍सीनेशन

सिविल अस्पताल, छाबड़ा अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन, सुबह नौ बजे से

परिवार पहचानपत्र

विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में परिवार पहचानपत्र संबंधी निशुल्क कार्य, सुबह दस बजे से

टीकाकरण पर बैठक

सिविल अस्पताल में निजी अस्पताल संचालकों के साथ टीकाकरण पर बैठक, सुबह 11 बजे से। निजी अस्पतालों में शुरू होना है टीकाकरण। यहां पर 250 रुपये में टीका लगवा सकते हैं। सिविल अस्पताल में टीकाकरण निशुल्क है।

राजयोग शिविर

सेक्टर-12 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ओमशांति भवन में ज्ञान-गंगा कार्यक्रम शाम 5:30 बजे

योग कैंप

सेक्टर 13-17 के पार्क में योग शिविर, शाम छह बजे

chat bot
आपका साथी