हरियाणा में पहले भी चर्चा में रही इनकम टैक्‍स की रेड, पढ़ें उद्योगपतियों और राजनेताओं की सूची

हरियाणा में पहले भी इनकम टैक्‍स की रेड चर्चा में रही है। यमुनानगर में प्‍लाईवुड कारोबारियों और पूर्व विधायक के घर पर टीम ने तीन दिन तक जांच की। वहीं इससे पहले भी राजनेता और उद्योगपतियों के ठिकानों पर रेड हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 10:14 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 10:14 AM (IST)
हरियाणा में पहले भी चर्चा में रही इनकम टैक्‍स की रेड, पढ़ें उद्योगपतियों और राजनेताओं की सूची
यमुनानगर में इनकम टैक्‍स की रेड हुई।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। टैक्स चोरी करने वालों पर आयकर विभाग के अधिकारी की पैनी नजर है। कुछ समय में की प्रदेश में कई बड़े लोगों के यहां पर आयकर विभाग की छापेमारी हो चुकी है। इनमें राजनेता व बड़े व्यापारियों के नाम शामिल है। इन दिनों यमुनानगर जिले में आयकर विभाग के अधिकारी मंगलवार की सुबह से डेरा डाले हुए हैं। छापे में 300 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारी शामिल है। फरीदाबाद व पंचकूला कार्यालय की टीम छापेमारी की कार्रवाई में लगी हुई है। 30 से ज्यादा स्थानों पर यह कार्रवाई बताए जा रही है। आयकर विभाग ने कई राज्यों के कर्मचारी इस कार्रवाई में लगाए हुए हैं।

यमुनानगर में इनके यहां तक पहुंची टीम

माडल टाउन निवासी बोर्ड व्यापारी अजय ओबराय, व्यापारी विजय त्रेहान, माडल टाउन निवासी प्लाईवुड कारोबारी संजीव गुप्ता, उनके पार्टनर इनेलो से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, उनके भाई राजेंद्र सिंह, संजय कुमार, राजीव गुप्ता, सीए रजत गुप्ता, सार्लिनेट्स फैक्ट्री, पांसरा टिंबर के दोनों पार्टनर नीटू व अनिल के घर व आफिस, यूनिक वुड, श्रीराम प्लाईवुड, राधा-कृष्ण प्लाईवुड, पांसरा टिंबर, प्रोफेसर कालोनी, टीनोक्स इंडस्ट्री, यूनाइटेड टिंबर, यूनिटेक प्लाईवुड इंडस्ट्री समेत अन्य जगहों पर रेड चल रही है।

विधायक कुंडू के यहां 40 ठिकानों पर हुई थी रेड

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के यहां पर आयकर विभाग की टीम ने 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी की आंच उनके रिश्तेदारों तक भी पहुंच गई थी। यह कार्रवाई कई दिनों तक चली थी। प्रदेश में यह मामला भी चर्चा का विषय रहा। इस कार्रवाई के सरकार पर गंभीर आरोप लगे थे।

विधायक धर्म सिंह छौक्कर के यहां हो चुकी रेड

मार्च 2021 में समालखा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छौक्कर के यहां भी आयकर विभाग की छापेमारी हो चुकी है। उसके पैतृक गांव वजीरपुर टिटाना से लेकिर गुरुग्राम तक के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंच गए थे। मौके से दस्तावेज व अन्य रिकार्ड कब्जे में लिए थे। यह कार्रवाई कई दिन चली थी। यह मामला भी प्रदेश में खूब चर्चा का विषय रहा।

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां पहले भी हो चुकी रेड

अभय चौटाला के समधी इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां पर वर्ष 2018 में भी आयकर विभाग की छापेमारी हो चुकी है। तब भी कई दिनों तक टीम ने रिकार्ड खंगाला था। अब मंगलवार को फिर से टीम ने पूर्व विधायक सहित अलग अलग व्यापारियों सहित 30 स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक टीम को मौके से बेनामी संपत्ति के दस्तावेज व विदेशों में निवेश करने का रिकार्ड मिल चुका है। कुछ स्थानों से टीम हट चुकी है, लेकिन कारोबारी संजीव गुप्ता के फैक्ट्री पर विभाग की टीम देर रात तक जांच करती रही। गुप्ता पूर्व विधायक के पार्टनर है।

chat bot
आपका साथी