सहयोग के नाम पर धोखा, 19 हजार ले भागे

कस्बे के पुराना बस अड्डा स्थित पीएनबी बैंक में पैसे जमा कराने के लिए आए एक युवक को बातों में उलझा दो अनजान युवक करीब 19 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन छीन ले गए। घटना शुक्रवार दोपहर ग्यारह बजे के करीब की है। पीछा करने पर युवक अपना मोबाइल छोड़ फरार हो गए। वहीं पीड़ित शिकायत लेकर चौकी पहुंचा तो पहले उसे टाल लौटा दिया गया। लेकिन बाद में शिकायत ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 07:05 AM (IST)
सहयोग के नाम पर धोखा, 19 हजार ले भागे
सहयोग के नाम पर धोखा, 19 हजार ले भागे

जागरण संवाददाता, समालखा : पुराना बस अड्डा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा कराने के लिए आए एक युवक को बातों में उलझाकर दो युवक 19 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन छीन ले गए। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे की है। पीछा करने पर युवक अपना मोबाइल छोड़ फरार हो गए। पीड़ित शिकायत लेकर चौकी पहुंचा तो बिना शिकायत दर्ज करे ही उसे लौटा दिया गया। बाद में पीड़ित की शिकायत ली गई। गौरव ने बताया कि वह सर्विस लेन स्थित शंकर ट्रेडिग कंपनी पर काम करता है। शुक्रवार को कंपनी मालिक रवि के कहने पर 18 हजार 800 रुपये की नकदी पुराना बस अड्डा स्थित पीएनबी में जमा कराने गया था। बैंक में एक युवक मिला, जो उसका फार्म भरने में सहयोग करने लगा। कुछ देर बाद एक दूसरा युवक आया और बातचीत करते हुए उसने खुद को बीमार होने की बात कही। कंपकंपाते हुए नीचे बैठ गया। तभी फार्म भर रहे युवक ने उसे अस्पताल ले जाने की बात कही। वे उसे जितेंद्र अस्पताल के सामने लेकर आए। तभी एक युवक ने कपड़े में लिपटी एक नोटों गड्डी से दो हजार का नोट निकाला और अस्पताल में पैसे देने के नाम पर उससे रुपये मांगने लगे। उसने मना किया तो युवकों ने जबरदस्ती पैसे और मोबाइल छीन लिए। उसके हाथ में कपड़े में लिपटी कागज की गड्डी थमाकर भागने लगे। उसने पीछा किया तो युवक एक मोबाइल फोन छोड़कर भाग निकले। उसने कंपनी मालिक को अवगत कराया और चौकी पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने छोटा मामला बताकर चलता कर दिया। बाद में शिकायत दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी सबनिरीक्षक जितेंद्र आंतिल का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। जो सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी