तीन और 18 मिनट में दो जगह ठगी, चंडीगढ़-गुरुग्राम से निकले पैसे

रात के 10 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 19 मिनट के समय में 40 हजार रुपये ठगों ने एटीएम से निकाल लिए।

By Edited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:39 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:39 AM (IST)
तीन और 18 मिनट में दो जगह ठगी, चंडीगढ़-गुरुग्राम से निकले पैसे
तीन और 18 मिनट में दो जगह ठगी, चंडीगढ़-गुरुग्राम से निकले पैसे

जागरण संवाददाता, पानीपत : रात के 10 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 19 मिनट के समय में 40 हजार रुपये ठगों ने एटीएम से निकाल लिए। रुपये निकाले चंडीगढ़ में, जिनका खाता है, वो पानीपत में रहते हैं। यानी 161 किलोमीटर दूर जाकर ठगों ने एटीएम से रुपये निकाल लिए। चाहकर भी कोई इन्हें पकड़ नहीं सकता था। रात को ही ठगी की। उपभोक्ता हैरान है कि आखिर इस तरह ठगी कैसे हो सकती है। उन्होंने तो अपना कार्ड किसी को नहीं दिया। किसी को ओटीपी नंबर नहीं बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सौंधापुर में रहती हैं 40 वर्षीय सुख¨वद्र कौर। आशा वर्कर हैं। असंध रोड चौकी पुलिस को दी शिकायत में सुख¨वद्र कौर ने बताया कि उनके खाते से किसी ने रुपये निकाल लिए। ये रुपये 16 सितंबर की रात को निकले। मोबाइल पर मैसेज देखकर हैरान रह गए। बैंक से इस तरह रुपये निकलने लग जाएंगे तो कहां पर सुरक्षित रख सकेंगे। डेबिट कार्ड का कम प्रयोग सुख¨वद्र डेबिट कार्ड का प्रयोग भी बहुत कम करती हैं। इसके बावजूद उनके साथ ठगी हो गई। उनका कहना है कि वह कोई खरीदारी इस कार्ड से नहीं करतीं। पता नहीं किस तरह ठगों के पास उनकी जानकारी पहुंच गई। एटीएम जेब में, 18 मिनट में गुरुग्राम में से निकल गए 17 हजार 500 रुपये जागरण संवाददाता, समालखा : जौरासी खास निवासी अशोक कुमार के खाते से भी 17 हजार 500 रुपये निकल गए। वो भी 18 मिनट के अंदर। पैसे गुरुग्राम से एटीएम के जरिये निकले। मैसेज देख अशोक ने कस्टमर केयर पर कॉल कर कार्ड बंद कराया तो बाकी पैसे बच सके। अशोक ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह गन्नौर के पास गांव भुर्री में क्लीनिक चलाता है। उसका समालखा सेंट्रल बैंक में खाता है। शुक्रवार को दोपहर के समय समालखा मंडी में सब्जी लेने आया हुआ था। तभी मोबाइल पर तीन मैसेज आए। उसने खोलकर देखा तो खाते से 11:25 पर 3 हजार, 11:36 पर 4500 व 11:43 पर 9999 रुपये निकले मिले। मैसेज देख वो दंग रह गया और तुरंत कस्टमर केयर पर फोन कर कार्ड को बंद कराया। बैंक में पता करने पर गुरुग्राम स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकले बताए गए। कार्ड जेब में होने के बावजूद एटीएम से ही वो भी इतनी दूर जाकर पैसे कैसे निकल गए। खाते में 40 हजार रुपये थे। कार्ड बंद होने के कारण बाकी 23 हजार रुपये बच गए। बढ़ रहे हैं मामला पानीपत में इस तरह की ठगी के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। समालखा के एक व्यापारी के साथ इसी तरह ठगी हो गई। मतलौडा के किसान के कार्ड से रुपये निकाल लिए गए। किसी को न दें अपनी जानकारी अपने खाते से संबंधित कोई जानकारी किसी को न दें। साइबर सेल के नोडल अधिकारी डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि इन दिनों मैसेज आते हैं, जिन पर लिखा होता है कि क्लिक करें और प्रतियोगिता जीतें। इस तरह के मैसेज को उसी समय डिलीट कर दें। वेबसाइट आपके फोन को हैक कर सकती हैं। आपकी पूरी जानकारी निकाली जा सकती है।

chat bot
आपका साथी