संगीन अपराध का भी लॉकडाउन, अवैध शराब के कारोबारी एक्टिव

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान संगीन अपराध भी लगभग बंद हैं। लेकिन अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 03:57 PM (IST)
संगीन अपराध का भी लॉकडाउन, अवैध शराब के कारोबारी एक्टिव
संगीन अपराध का भी लॉकडाउन, अवैध शराब के कारोबारी एक्टिव

पानीपतद/जींद, जेएनएन। लॉकडाउन के बाद अपराध का ग्राफ काफी गिरा है। जिन झपटमारों, बदमाशों, तस्करों को पुलिस और कानून का डर नहीं था उन्हें कोरोना वायरस ने डरा दिया है। जिले में संगीन अपराध में काफी कमी आई है। जिले के 13 पुलिस थानों में एक्साइज एक्ट व धारा 188 के मामलों को छोड़ दिया जाए तो महज 38 मुकदमे दर्ज हुए हैं।

हालांकि लॉकडाउन के दौरान पिल्लूखेड़ा व सदर थाना क्षेत्र में आपसी झगड़े के दौरान फायरिंग हुई है। दोनों में दो लोग घायल हुए है। कोरोना के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के कारण जहां सड़क हादसे में काफी कमी आई वहीं चोरी और अन्य अपराध भी कम हुए हैं। पहले जहां प्रतिष्ठानों व वाहन चोरी की प्रतिदिन आठ से दस वारदात होती थी, लेकिन अब जिले में औसतन प्रतिदिन एक या दो चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं। इसमें वाहन चोरी के मामले तो बिल्कुल ही रुक गए हैं। कोरोना से पहले की बात की जाए तो अधिकतर मामले नशे की तस्करी, मारपीट और चोरी, छीना झपटी के दर्ज किए जाते थे जो कि कोरोना के बाद से काफी कम हो गए है। हत्या, गैर इरादतन हत्या, सुसाइड और दुष्कर्म जैसे क्राइम पर तो अंकुश ही लग गया है।

लॉकडाउन के बाद स्थिति

अपराध केस

हत्या 0

हत्या के प्रयास  2

सुसाइड 0

रेप 0

लूट 0

चोरी 12

सड़क हादसे   1

शराब तस्करी  25

मारपीट   8

दहेज प्रताड़ना  0

सड़कों पर नहीं घूम पा रहे चोर और अपराधी

जिला में लॉकडाउन के दौरान कोई गंभीर अपराध नहीं हुआ है। पिछले 15 दिनों में जिले में जगह-जगह पुलिस का प्वाइंट लगने से शातिर अपराधियों के हौसले भी पस्त है। वाहनों पर नियंत्रण होने के कारण दुर्घटनाएं भी नहीं हुई हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग और नाकेबंदी से अपराधिक किस्म के युवक फिलहाल घरों में ही हैं।

पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

लॉकडाउन के दौरान ठेके बंद होने के साथ ही अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सक्रिय हो गया है। जिला पुलिस ने बुधवार को चार जगह से 4114 शराब की बोतल पकड़ी है। सफीदों थाना पुलिस ने बंद करवाए ठेके पर ही दो कारिंदे शराब बेचते हुए पकड़े। जहां से पुलिस ने 2993 शराब की बोतल बरामद की। इसी प्रकार गांव बहादुरपुर में एक व्यक्ति को 1036 शराब की बोतल के साथ पकड़ा।

chat bot
आपका साथी