गेहूं की सफाई नहीं होने पर भड़के गृहसचिव

जागरण संवाददाता, समालखा कंट्टे में पैक गेहूं में झड़ाई नहीं होने पर प्रदेश सरकार के गृहसचिव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Apr 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Apr 2017 03:00 AM (IST)
गेहूं की सफाई नहीं होने पर भड़के गृहसचिव
गेहूं की सफाई नहीं होने पर भड़के गृहसचिव

जागरण संवाददाता, समालखा

कंट्टे में पैक गेहूं में झड़ाई नहीं होने पर प्रदेश सरकार के गृहसचिव रामनिवास बिफर गए। उन्होंने तुरंत 300 कंट्टों की दोबारा सफाई कराने को कहा। साथ ही कहा कि उक्त गेहूं सीधे गोदाम से पीडीएस लाभार्थियों के पास जाता है। वे भी इंसान हैं। उनको तुम क्या दे रहे हो, इनकी भी शर्म कर लो। उन्होंने कांटा चेक करने सहित गेहूं में नमी की भी जांच की। साथ ही तौल और सफाई में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए।

गृहसचिव ने अनाज मंडी पहुंचकर सबसे पहले आढ़तियों से परेशानियों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने मजदूर की कमी के सिवाय सबकुछ ठीक बताया। मंडी में बारदाना, लिफ्िटग व तौल आदि ठीक होने की बात कही। फिर वे अधिकारियों के साथ मंडी में लगे गेहूं के ढेर को देखने चले गए। उन्होंने मार्केट कमेटी दफ्तर के सामने दो-तीन ढेरों में नमी और सफाई का जायजा लिया। हैफेड के अधिकारी और आढ़ती को गेहूं की सही तरीके से सफाई करवाने को कहा। फिर उन्होंने कंट्टे का वजन जांचा। साथ ही आढ़ती को कंट्टा खोलकर दिखाने को कहा। सील बैग को खोलने के बाद उसकी सफाई ठीक नहीं होने पर गृहसचिव ने कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा। इसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी एजेंसी और मार्केट कमेटी की है। बगैर सफाई का एक भी दाना पैक नहीं होना चाहिए। उन्होंने हैफेड के अधिकारी को वहां रखे तीन सौ कंट्टों को दोबारा सफाई करवाकर पैक करवाने को कहा। गृहसचिव ने कहा कि सफाई के पैसे मिलते हैं। फिर भी उसकी अनदेखी की जा रही है। इस अवसर पर उपायुक्त चंद्रशेखर खरे, एसपी राहुल शर्मा, एसडीएम अश्वनी कुमार, जयपाल छौक्कर, मंडी एसोसिएशन प्रधान प्रेम सिंह और रोशनलाल, नपा प्रधान अशोक कुच्छल, डीएसपी देशराज, मार्केट कमेटी सचिव ज्योति, एसएचओ दीपक कुमार, प्रताप आट्टा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी