हेलो जागरण : ब्रांडेड आटा पर लगेगा गुड्स एंड सर्विस टैक्स, फ्लोर मिल बाहर

हैलो जागरण में डीईटीसी ने दिए गुडस सर्विस टैक्स संबंधी सवालों के जवाब जागरण संवाददाता, पा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 03:00 AM (IST)
हेलो जागरण : ब्रांडेड आटा पर लगेगा गुड्स एंड सर्विस टैक्स, फ्लोर मिल बाहर
हेलो जागरण : ब्रांडेड आटा पर लगेगा गुड्स एंड सर्विस टैक्स, फ्लोर मिल बाहर

हैलो जागरण में डीईटीसी ने दिए गुडस सर्विस टैक्स संबंधी सवालों के जवाब

जागरण संवाददाता, पानीपत :

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) इन दिनों ज्वलंत मुद्दा है। हर छोटा बड़ा व्यापारी और उपभोक्ता जीएसटी के बारे में जानना चाहता है कि उन पर इसका क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है। ऐसे में दैनिक जागरण के हेलो जागरण कार्यक्रम में जिला के उप आबकारी कराधान आयुक्त (डीईटीसी) वीके बेनीवाल ने जीएसटी संबंधित व्यापारियों के सवालों के जवाब फोन पर दिए। उनके साथ कराधान अधिकारी अजय कंसल तथा अनिल शर्मा भी हेलो जागरण में मौजूद रहे।

उप आबकारी कराधान आयुक्त वीके बेनीवाल ने कहा कि एक जून से 15 जून तक वैट धारक डीलर जीएसटी में अपना एनरोलमेंट करवा सकते हैं। 15 दिनों के लिए लाइनें ऑनलाइन खुलेंगी। किसी को कोई परेशानी आ रही हो तो ंिवभाग में संपर्क कर सकते हैं। 15 के बाद जीएसटी के नंबर जारी किए जाएंगे।

किस व्यापारी ने क्या-क्या जाना

राकेश गर्ग : टैक्स फ्री वाली आइटम अन्य प्रदेशों से लेकर आने अथवा भेजने के लिए ई-बिल की जरूरत पड़ेगी क्या?

उत्तर : अपने बिल से भी अन्य राज्यों को माल भेजा जा सकता है। ई-बिल से भी भेज सकते हैं।

प्रश्न : 80 प्रतिशत व्यापारियों के पास टीन नंबर नहीं है? उनके साथ व्यापार कैसे करें?

उत्तर : चेक से या आरटीजीएस से भुगतान लें। जिन पर टीन नंबर नहीं उनकी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाई जाएगी।

प्रश्न : आटा टैक्स फ्री, जबकि ब्रांडेड आइटम पर टैक्स लगाया गया है।

उत्तर : आटा टैक्स फ्री है। जिस कंपनी ने अपना ब्रांड रजिस्टर्ड करवा रखा है, उस पर टैक्स लगेगा। अन्य आटे की फ्लोर मिल पर टैक्स नहीं लगाया जाएगा।

राजीव अग्रवाल : 50 हजार के ऊपर के बिल पर ई-बिल बनाना होगा यदि लाइट न आए अथवा इंटरनेट न चले तो गाड़ी खड़ी रहेगी।

उत्तर : अब शहरों में बिजली की स्थिति खराब नहीं है। इंटरनेट में भी सुधार हुआ है। वैट को लागू करने के बाद सेल्स टैक्स प्रणाली में सुधार हुआ है। वैट में जो कमियां रह गई थीें उनका जीएसटी में सुधार होगा। आशावान बने।

रोशनलाल गुप्ता : जीएसटी जमा करवाने की जिम्मेदारी किसकी होगी? सी फार्म, इ-वन की सेल होगी?

उत्तर : जीएसटी जमा करवाने की जिम्मेदारी अलग-अलग परिस्थिति पर अलग-अलग निर्भर करती है। सी-फार्म तथा इ-वन फार्म बंद होंगे।

अनिल बंसल : व्यापारियों में जीएसटी को लेकर घबराहट है। टेक्सटाइल पर किस दर से जीएसटी लगेगा।

उत्तर : व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं है। ऑन लाइन सिस्टम लागू किया जा रहा है। टेक्सटाइल पर टैक्स संबंधी स्लैब तीन जून की बैठक में निर्धारित होगी।

ओमदत्त शर्मा (समालखा) :टिंबर पर क्या टैक्स दरें लागू होंगी।

उत्तर : इमारती लकड़ी को 18 प्रतिशत की स्लैब में रखा गया है।

भीम राणा : डाइंग तथा पेट कोक पर जीएसटी की दरें क्या होंगी। जॉब वर्क पर टैक्स लगेगा या नहीं ?

उत्तर : डाइंग केमिकल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जॉब वर्क पर सर्विस टैक्स लगेगा। मोडवेट मिलेगा।

विक्की कत्याल : स्टॉक पर टैक्स लगेगा या नहीं।

उत्तर : इसके लिए एक साल की लिमिट रखी गई है। इस पर इनपुट टैक्स मिलेगा। जिस स्टाक पर छूट ली हुई है उस पर इनपुट टैक्स नहीं मिलेगा।

सचिन रहेजा बापौली : मिठाई पर कितना जीएसटी लगेगा। खल पर कितना जीएसटी लगेगा।

उत्तर : स्वीट पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। पशु आहार टैक्स फ्री है।

राजकुमार बांगा : जीएसटी की लिमिट कितनी है।

उत्तर : पांच लाख की सालाना टर्न ओवर तक वैट नंबर लेना होता था। जीएसटी 20 लाख की टर्न ओवर तक नहीं लेना होता। छोटे व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं।

सुखमाल जैन : निर्यातकों पर टैक्स रिफंड की व्यवस्था कैसी रहेगी।

उत्तर : दो लाख तक रिफंड के लिए कोई दस्तावेज नहीं देने होंगे। दो माह तक रिफंड होगा। अन्यथा विभाग ब्याज देगा। रिफंड सिस्टम लागू रहेगा।

विकास रावल : खाद बीज पर टैक्स लगेगा

उत्तर : फर्टीलाइजर केमिकल पर 12 प्रतिशत टैक्स लगेगा। बीज टैक्स मुक्त होगा। ऑर्गेनिक खाद पर टैक्स नहीं लगेगा। दवाई पर 5-12 प्रतिशत की स्लैब लागू रहेगी।

chat bot
आपका साथी