दो मार्च को कम्पटीशन, तीन को हेल्दी बेबी शो

जागरण संवाददाता, पानीपत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Mar 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Mar 2017 03:00 AM (IST)
दो मार्च को कम्पटीशन, तीन को हेल्दी बेबी शो
दो मार्च को कम्पटीशन, तीन को हेल्दी बेबी शो

जागरण संवाददाता, पानीपत

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिला पानीपत में जागरूकता कार्यक्रम होगा। स्वास्थ्य विभाग सहभागिता करते हुए 2 मार्च को आशा वर्करों का कम्पटीशन कराएगा। 3 मार्च को हेल्दी बेबी शो होगा।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. निशि जिंदल ने बताया कि आयोजनों के लिए दो प्राथमिक स्वास्य केंद्रों का चयन किया गया है। इनमें सेक्टर 25 स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र व गांव उझा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में आशा वर्करों की जो भी जिम्मेदारियां हैं, कम्पटीशन में उन्हीं सवालों को रखा गया है। इसी कड़ी में 6 मार्च को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जनसंख्या नियंत्रण, पौष्टिक व संतुलित भोजन, हाईजीन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा आदि विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी। तीन मार्च व सात मार्च को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का हीमोग्लोबिन भी जांचा जाएगा। डॉ. जिंदल की मानें तो आयोजन भारत सरकार की ओर से होंगे, स्वास्थ्य विभाग मैन पॉवर मुहैया कराएगा।

chat bot
आपका साथी