शांति के लिए हवन यज्ञ और भंडारा

जागरण संवाददाता, समालखा अखिल विश्व गायत्री परिवार ने भोड़वाल माजरी गांव तो कस्बे में एसटीपी के सामन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 08:44 PM (IST)
शांति के लिए हवन यज्ञ और भंडारा
शांति के लिए हवन यज्ञ और भंडारा

जागरण संवाददाता, समालखा

अखिल विश्व गायत्री परिवार ने भोड़वाल माजरी गांव तो कस्बे में एसटीपी के सामने काली रमन पाना के लोगों द्वारा हवन यज्ञ किया गया। लोगों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुति दी। लोगों के लिए शांति और सौहार्द की दुआएं मांगी। कालीरमन पाना के लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया।

भाजपा नेता राजकुमार ने कहा कि उनके पूर्वज हिसार के सिसाई से किवाना गांव में आकर बसे थे। फिर वहां से समालखा आए। यहां दादा धुलदा राम के नाम से खेड़ा है। हाल ही में सभी के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार हुआ है। उनकी पुण्यतिथि पर कस्बे की शांति के लिए हवन सहित भंडारे का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर वेद और रणबीर नंबरदार, सचिन, जोगिंद्र, सतपाल, धर्मवीर, विकास, केवल सिंह, कृष्ण, संदीप, नीरज गर्ग, पवन, अंकित मौजूद रहे।

वहीं भोड़वाल माजरी में शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से गायत्री परिवार द्वारा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करवा गया। विश्व कल्याण, समन्वय और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए ग्रामीण महिला-पुरुषों ने यज्ञ में आहुति दी। गायत्री परिवार के सदस्य डा. गुरुदत्त अनेजा ने कहा कि युवाओं को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करने और विश्व शांति के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। शहर के अलावा अब गांवों में भी गायत्री परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन करवाया जाता है। इससे कुरीतियों पर विराम लगा है। लोगों की सोच बदल रही है। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय यज्ञ का 2 जनवरी को समापन होगा।

chat bot
आपका साथी