हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, स्नातक की प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 21 तक मौका

स्‍नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए हरियाणा उच्‍चतर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। 21 नवंबर तक पोर्टल खोला गया है। 22 नवंबर तक ओपन काउंसलिंग के तहत होंगे दाखिले। कालेजों में सीटें खाली होने की वजह से फैसला लिया गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 03:52 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 03:52 PM (IST)
हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, स्नातक की प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 21 तक मौका
स्‍नातक प्रथम वर्ष में दाखिले का एक और मौका।

कैथल, जागरण संवाददाता। स्नातक की प्रथम वर्ष में दाखिला प्रक्रिया कुछ दिन पहले ही समाप्त हो गई थी। कई कालेजों में अभी भी करीब पांच से 10 प्रतिशत तक सीटें खाली है। जिस पर कालेजों द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग से दाखिले को अनुमति मांगी थी। अब विभाग ने यूजी कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। जिसमें तहत यूजी की प्रथम वर्ष की कक्षा में दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थी अब 22 नवंबर तक दाखिला ले सकते हैं। विभाग ने दाखिले के लिए 21 नवंबर तक पोर्टल खोल दिया है।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस बार सभी विद्यार्थियों को पास किया है। ऐसे में दखिला लेने के लिए विद्यार्थियों में अधिक प्रतिस्पर्धा है। आरकेएसडी कालेज में बीवोकेशनल, बीएससी नान मेडिकल सेल्फ फाइनेंस, इवनिंग में बीकाम की कुछ सीटें खाली है। जबकि आइजी महिला कालेज में बीए., बीएससी, बीकाम, बीएएमसी व बीसीए की कुछ सीटें खाली पड़ी है। इसके अलावा राजकीय कालेज में भी सीटें खाली है। जिस पर दाखिला लिया जा सकता है।

प्रदेश सरकार के आदेशों पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक के पाठयक्रमों में दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत 22 नवंबर तक पोर्टल खोला गया है। यूजी प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 21 नवंबर तक पोर्टल खोल दिया है। 22 नवंबर तक दाखिला लिया जा सकता है। अब विद्यार्थी बीए, बीएससी, बीकाक, बीएएमसी व बीसीए सहित अन्य संकायों में खाली रही सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे अपना पंजीकरण कराकर दाखिला ले सकते हैं। दोबारा पोर्टल खुलने के बाद दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग के प्रक्रिया जारी रहेगी।

आरती गर्ग, प्राचार्या, आइजी महिला कालेज, कैथल।

chat bot
आपका साथी