हरियाणा बोर्ड में पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले साल से 12.73 प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस बार जिले का रिजल्ट 78.20 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जो पिछले साल से 12.73 प्रतिशत अधिक रहा। स्कूल स्टाफ ही नहीं शिक्षा अधिकारी भी इस बार खिले हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को पत्र भेजकर तीन दिन में अपना रिजल्ट देने के आदेश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 07:18 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 07:18 AM (IST)
हरियाणा बोर्ड में पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले साल से 12.73 प्रतिशत रहा रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड में पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले साल से 12.73 प्रतिशत रहा रिजल्ट

जागरण संवाददाता, पानीपत : सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होने के नतीजे इस बार हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा में साफ दिखे। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस बार पिछले कई सालों से अच्छा रहा। बच्चों ने 90 से 95 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर खुद को साबित किया। इसके नतीजन जिले का पास प्रतिशत एक साथ ऊपर चला गया। इस बार जिले का रिजल्ट 78.20 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जो पिछले साल से 12.73 प्रतिशत अधिक रहा। स्कूल स्टाफ ही नहीं शिक्षा अधिकारी भी इस बार खिले हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को पत्र भेजकर तीन दिन में अपना रिजल्ट देने के आदेश दिए हैं। जिले में इस बार 12वीं कक्षा में 9030 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इनमें 6746 बच्चे परीक्षा में पास हुए। जबकि 1273 बच्चों का कंपार्टमेंट है। 757 फेल हो गए। सरकारी स्कूलों में खुशी का माहौल

राजकीय सीसे स्कूल जाटल का शानदार रहा परिणाम

फोटो-2

राजकीय सीसे स्कूल जाटल की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल प्रिसिपल राकेश बूरा ने बृहस्पतिवार को मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि स्कूल में 67 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी। जिसमें से 18 बच्चों ने मेरिट और 38 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। पानीपत शिक्षक संघ के प्रेस प्रवक्ता हरिओम ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बहुत सुधरा है। इस मौके पर विनोद, राजकुमार, रेशमा, कपिला, सीमा, नीलम व ब्रह्म सिंह मौजूद रहे। राजकीय सीसे स्कूल खोजकीपुर

फोटो-3

राजकीय सीसे स्कूल खोजकीपुर के प्रिसिपल वेद प्रकाश ने बताया कि विद्यालय के 46 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी। इनमें से 18 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। बाकी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। काजल 463 अंक लेकर स्कूल में प्रथम, प्रिया 436 अंक लेकर द्वितीय और अंजलि 433 अंक लेकर स्कूल में तृतीय स्थान पर रही। फोटो-4

राजकीय सीसे स्कूल नारायणा के प्रिसिपल दिनेश कुमार ने बताया कि 43 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी। 13 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। साहिल पुत्र बलबीर और साहितल पुत्र रामभज ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

--------------------

पिछले पांच साल का रिजल्ट

वर्ष प्रतिशत

2015 59.25

2016 59.62

2017 69.25

2018 65.47

2019 78.20 वर्जन :

सरकारी स्कूलों की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। इसका श्रेय प्रिसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों को जाता है।

बिजेंद्र नरवाल, डीईओ, पानीपत।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी