मेहनत कभी धोखा नहीं देती : लेखराज खट्टर

जागरण संवाददाता, समालखा : राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय ¨हदी व्याकरण प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 07:55 PM (IST)
मेहनत कभी धोखा नहीं देती : लेखराज खट्टर
मेहनत कभी धोखा नहीं देती : लेखराज खट्टर

जागरण संवाददाता, समालखा : राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय ¨हदी व्याकरण परीक्षा में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र वाशु छौक्कर का सोमवार को भापरा स्थित होली हार्ट स्पोर्टस स्कूल में स्वागत किया गया। मुख्यातिथि इनेलो के शहरी अध्यक्ष लेखराज खट्टर व स्कूल प्रबंधक दलबीर खोखर ने छात्र को सम्मानित किया।

स्कूल प्रबंधक दलबीर खोखर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना की तरफ से हर साल ¨हदी व्याकरण परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्कूल से पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया था। छठी कक्षा के छात्र वाशु ने जिला स्तर पर परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके न केवल स्कूल का नाम रोशन किया था, बल्कि प्रदेश स्तरीय परीक्षा के लिए भी उसका जिले भर से अकेले का चयन हुआ। प्रदेश स्तरीय परीक्षा में भी उसने स्कूल का मान बढ़ाया और सैकड़ों बच्चों में भी पांचवा स्थान पाकर मैरिट हासिल की। वहीं मुख्यातिथि लेखराज खट्टर ने कहा कि जीवन में की गई मेहनत कभी धोखा नहीं देती है, इसलिए हर विद्यार्थी मेहनत के साथ पढ़कर आगे बढ़े। इस अवसर पर मैनेजर सीमा खोखर, ¨प्रसिपल नीलम, रामपाल चुलकाना, नरेश राठी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी