रेल यात्रियों को राहत, अब बिना पैसों के एसी कोच में मिलेगा बेडरोल, 16 ट्रेनों में सुविधा शुरू

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को तोहफा दिया। कोरोना महामारी के बाद अब एसी कोच में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी गई है। अब बेडरोल यात्रियों को बिना पैसों के मिलेगा। 16 ट्रेनों में यात्रियों को सुविधा दी गई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 02 Apr 2022 11:09 AM (IST) Updated:Sat, 02 Apr 2022 11:09 AM (IST)
रेल यात्रियों को राहत, अब बिना पैसों के एसी कोच में मिलेगा बेडरोल, 16 ट्रेनों में सुविधा शुरू
ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू हुई।

अंबाला, जागरण संवाददाता। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 1 अप्रैल को अंबाला मंडल से चलने वाली सभी ट्रेनों में बेडरोल सुविधा का बहाल कर दी गई है। कोविड-19 के कारण महामारी और कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर रेलवे द्वारा यात्रियों की आवाजाही के लिए मानक संचालन प्रोटोकाल (एसओपी) जारी किया गया था। इसके अंतर्गत ट्रेनों मे बेडरोल (लिनन), कंबल और पर्दे की सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली यह सुविधा 2020 में बंद कर दी गई थी। हाल ही में रेलवे ने ट्रेनों के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे के प्रावधान पर लगी रोक को वापस ले लिया था। मंडल रेल प्रबंधक गुङ्क्षरदर मोहन ङ्क्षसह ने बताया कि रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के दौरान कंबल और बिस्तर उपलब्ध कराने की सुविधा फिर से शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 1 अप्रैल शुक्रवार से रेलवे ने ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को कंबल और लिनन (बिस्तर के लिए चादरें) उपलब्ध करवा दी हैं।

यह सुविधा अब ट्रेन नंबर 14524/23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस में, 14503/04 कालका-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 22456/55 कालका-साई नगर शिरडी, 14554/53 अंब अंदौरा-दिल्ली हिमाचल एक्सप्रेस, 14512/11 सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, 12450/49 चंडीगढ़-मडगांव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12218/17 चंडीगढ़-कोच्चिवली केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं 22452/51 चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस में उपलब्ध हो गई है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे द्वारा प्रदान की गई सुविधा पर आभार प्रकट किया है और कहा है कि यह एक बड़ी परेशानी थी और रेलवे ने इसका समाधान कर यात्रियों को काफी राहत प्रदान की है। पहले डिस्पोजेबल बेडरोल की सुविधा के लिए यात्रियों को 150 से 300 रुपये खर्च करने पड़ते थे।

इधर, ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते छावनी से निकलने वाली 4 ट्रेनें रहेंगी रद

यूपी में रेल ट्रैक दोहरीकरण को लेकर पूर्व बिहार आनेवाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के सीतापुर कैंट-रोजा के बीच ट्रैक दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस कारण अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसमें ट्रेन नंबर 15531 सहरसा-अमृतसर 3 और 10 अप्रैल को, 15532 अमृतसर-सहरसा 4 और 11 अप्रैल को, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर 8 अप्रैल को और ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 6 अप्रैल को रद्द रहेगी।

chat bot
आपका साथी