Development News: कैथल के सेक्‍टरवासियों के लिए राहत की खबर, एचएसवीपी इस क्षेत्र में सड़कों का कराएगा निर्माण

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्‍टरों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कैथल के सेक्टर 18 व 21 की साढ़े तीन किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। तीन करोड़ 29 लाख रुपये होंगे खर्च।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 05:29 PM (IST)
Development News: कैथल के सेक्‍टरवासियों के लिए राहत की खबर, एचएसवीपी इस क्षेत्र में सड़कों का कराएगा निर्माण
कैथल में सेक्‍टर में साढ़े तीन किमी रोड बनेगी।

कैथल, जागरण संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सेक्टर 18 व 21 की साढ़े तीन किलोमीटर सड़कों का दोबारा से निर्माण होगा। इस काम पर करीब विभाग की तरफ से तीन करोड़ 29 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने टेंडर लगा दिया है। जिस पर जल्द काम शुरू होगा। इस समय सेक्टर में सड़कों की हालात बदहाल है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सेक्टर वासियों को सड़कों से आने- जाने में परेशानी हो रही है।

दोपहिया वाहन चालक इन सड़कों से निकलने में चोटिल हो जाते थे। सड़कों का निर्माण दोबारा से बनने के बाद सेक्टरवासियों को इस परेशानी से निजात मिलेगी। सेक्टरवासी सतबीर कुमार, विजेंद्र, रामकुमार व नरेश ने बताया कि सेक्टर की सड़कों को लेकर कई बार एचएसवीपी विभाग के शिकायत की थी, अब कुछ राहत मिल सकती है। 24 मीटर सड़कों के साथ- साथ सभी सड़कों का दोबारा से निर्माण करवाना चाहिए।

सेक्टर-18 व 21 में 600 के करीब परिवारों का निवास

सेक्टर-18 व 21 में 600 के करीब परिवारों का निवास हैं। दोनों सेक्टर अभी विकसित हो रहे हैं। इन लोगों को सड़क बनने के बाद राहत मिलेगी। सड़कों से गड्ढे मुक्त होंगे। सेक्टर वासियों को आने- जाने में परेशानी नहीं रहेगी।

10 साल से नहीं बन रही रही थी सेक्टर 18 की सड़कें

एचएसवीपी सेक्टर-18 की सड़कें 10 साल से नहीं बन रही थी। सड़कों की हालात बदहाल हो गई थी। हल्की-सी बारिश में ही सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में पानी खड़ा हो जाता था। दोपहिया वाहन चालकों को गड्ढे दिखाई नहीं देते थे।एचएसवीपी सेक्टर 18 की सड़के जींद रोड को जोडऩे वाला भी लिंक मार्ग है। सिविल अस्पताल में भी सेक्टर 18 की सड़कों से लोग आते-जाते हैं। वहीं सेक्टर-21 की सड़कें पांच साल से नहीं बन रही थी। सेक्टर वासी बार- बार सड़क बनवाने के लिए डीसी व विभाग को शिकायत कर रहे थे।

तीन करोड़ 29 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे: एक्सईन धर्मबीर

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग की ओर से सेक्टर 18 व 21 की 24 मीटर सड़कों को बनाने के लिए टेंडर लगाया गया है। जल्द इन सड़कों का दोबारा से निर्माण करने के लिए काम शुरू किया जाएगा। डेढ़ किलोमीटर की सेक्टर 21 व ढाई किलोमीटर के करीब 18 में 24 मीटर सड़के बनाई जाएगी। पिछले काफी समय से सड़कों को लेकर समस्या आ रही थी, अब समस्या से लोगों को समाधान मिलेगा।

- धर्मबीर, एक्सईएन एचएसवीपी

chat bot
आपका साथी