16 मई के घेराव को लेकर गेट मीटिंग

जागरण संवाददाता, समालखा बिजली कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग का लाभ और समान काम का समान व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 May 2017 03:00 AM (IST)
16 मई के घेराव को लेकर गेट मीटिंग
16 मई के घेराव को लेकर गेट मीटिंग

जागरण संवाददाता, समालखा

बिजली कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग का लाभ और समान काम का समान वेतन देने की मांग को लेकर ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की गेट मीटिंग ओमपाल की अध्यक्षता में बिजली दफ्तर में हुई। बैठक का संचालन सब यूनिट सचिव जोगेन्द्र ने किया। सचिव सुखबीर छौक्कर ने बताया यूनियन ने सरकार, निगम प्रबंधक को अल्टीमेटम दिया है कि 15 मई तक उनकी मांगों को लागू नहीं की गई तो प्रदेशभर के बिजली कर्मचारी 16 मई को पंचकूला में निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी तैयारी को लेकर 7 से 14 मई के बीच प्रदेश की सभी यूनिटों में गेट मी¨टग की जा रही है। उपप्रधान मदन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 मई को समालखा व बिहोली, 12 मई को छाजपुर में गेट मीटिग आयोजित की जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों से एकजुट होने और 16 मई के घेराव में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर सुरेंद्र, जोगेंद्र सिंह, राजपाल प्रवीन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी