कैशबैक देने के बहाने ठग ने दो खातों से निकाले 25334 रुपये

घेर अराइयां निवासी मकसूद आलम को कैशबैक देने के बहाने ठग ने उसके दो बैंक खातों से 25334 रुपये निकाल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 09:00 AM (IST)
कैशबैक देने के बहाने ठग ने दो खातों से निकाले 25334 रुपये
कैशबैक देने के बहाने ठग ने दो खातों से निकाले 25334 रुपये

जागरण संवाददाता, पानीपत: घेर अराइयां निवासी मकसूद आलम को कैशबैक देने के बहाने ठग ने उसके दो बैंक खातों से 25334 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने घटना की सूचना बस स्टैंड चौकी पुलिस को दी। आरोपित अभी भी उसे बार-बार फोन कर रुपये लौटाने के बहाने बैंक खातों की जानकारी पूछ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सलारजंग गेट निकट स्थित हेयर सैलून संचालक मकसूद आलम ने बताया कि 6 फरवरी की दोपहर को उसके फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया। ठग ने उसके नंबर का लक्की ड्रॉ में कैशबैक निकलने का झांसा दिया। किसी परिचित के साथ बातों में मशगूल होने के कारण उसने ठग के बताए अनुसार फोन पे एप पर भेजा लिक खोला। तभी ठग ने उसके पीएनबी खाते से 22349 और एसबीआई खाते से 4985 रुपये निकाल लिए। वह मामले की शिकायत लेकर चौकी गया तो पुलिसकर्मियों ने उसे बैंक स्टेटमेंट निकलवा कर लाने की बात कही। वहीं चौकी इंचार्ज ने बताया कि मकसूद की बैंक स्टेटमेंट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी