नशे में पांच बदमाशों ने फैक्ट्री में श्रमिक को बंधक बना पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन लूटा

शराब में धुत दो मुंह पर रूमाल बांधे बदमाशों ने काबड़ी रोड स्थित प्रेम फैक्ट्री के मास्टर के बेटे को चौकीदार के कमरे में बंधक बनाकर पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन लूट लिया। तीन बदमाश कमरे के बाहर पहरा खड़े थे। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 06:21 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:21 AM (IST)
नशे में पांच बदमाशों ने फैक्ट्री में श्रमिक को बंधक बना पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन लूटा
नशे में पांच बदमाशों ने फैक्ट्री में श्रमिक को बंधक बना पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन लूटा

जागरण संवाददाता, पानीपत : शराब में धुत मुंह पर रुमाल बांधे दो बदमाशों ने काबड़ी रोड स्थित प्रेम फैक्ट्री के मास्टर के बेटे को चौकीदार के कमरे में बंधक बना लिया। पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन लूट लिया। तीन बदमाश बाहर खड़े थे। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। बदमाशों ने वारदात को 30 सेकंड में अंजाम दिया।

देशराज कॉलोनी भावना चौक के शुभम शर्मा ने बताया कि उनके पिता रामरत्न शर्मा प्रेम फैक्ट्री में मास्टर हैं और वह भी यहीं काम करता है। बृहस्पतिवार शाम को 7:30 बजे ड्यूटी खत्म करके वह घर जाने की तैयारी में था। बारिश आ जाने के कारण वह गेट पर चौकीदार के कमरे में बैठ गया। चौकीदार अमित किसी काम से अंदर चला गया। इसी दौरान नशे में दो बदमाश कमरे में घुसे और उसे पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया। गोली मारने की धमकी दे उसका मोबाइल फोन लूट लिया। चौकीदार अमित बाहर आया और उसने गेट के साथ खड़े तीन बदमाशों को टोका तो वे भाए गए। कमरे से भी दोनों बदमाश काबड़ी रोड रामनगर की तरफ भाग गए। मॉडल टाउन थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 20 से ज्यादा संदिग्ध युवकों की पूछताछ की गई है। 17 दिन में लूट की छह वारदात

-4 फरवरी को दो बदमाशों ने ब्राह्मणवास के पास शराब ठेके के सेल्समैन अमनदीप से पिस्तौल के बल पर 8000 रुपये लूटे।

-12 फरवरी को दो बदमाशों ने सेक्टर-11 में उद्यमी की बेटी शिवाक्षी मलिक की सोने की चेन लूट ली।

-11 फरवरी को दो बदमाशों ने फ्लोरा चौक के पास सेल्समैन अरुण से 5000 रुपये लूटे।

-16 फरवरी को अग्रवाल मंडी में व्यवसायी सचिन पर चाकू से हमलाकर 70 हजार रुपये लूटे।

-18 फरवरी की रात सेक्टर-25 पुलिया के पास कालूपीर कॉलोनी के धर्मेंद्र का मोबाइल फोन व नकदी लूटी।

chat bot
आपका साथी