150 किले की पराली में लगाई आग

बीती रात किसी ने बसाड़ा की पंचायती जमीन पर रखे ठेकेदार के पराली के स्टॉक में आग लगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 09:35 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 09:35 AM (IST)
150 किले की पराली में लगाई आग
150 किले की पराली में लगाई आग

जागरण संवाददाता, समालखा : बीती रात अज्ञात ने बसाड़ा गांव की पंचायती जमीन पर रखी पराली के स्टॉक में आग लगा दी। समालखा, पानीपत और गन्नौर के दमकल कर्मियों ने रातभर मशक्कत की, लेकिन पराली जल गई। ठेकेदार तौहीद ने पुलिस को मामले की सूचना दी है। शिकायत देने के लिए पांच दिन का समय मांगा है।

यूपी के जिला बागपत के गांव बरनाला वासी ठेकेदार तौहीद ने बताया कि उसका महावटी-बसाड़ा रोड पर 150 एकड़ की पराली का स्टॉक था। वह हर साल सीजन के दौरान आसपास के गांवों से पराली खरीदकर एकत्रित करता है। बाद में उसे बेचता है। इस बार भी उसने ऐसा ही किया था। बुधवार की रात वह 7.30 बजे के करीब स्टॉक के पास से घर गया। दो घंटे बाद एक व्यक्ति ने स्टॉक में आग लगने की सूचना दी। उसने तुरंत राक्सेड़ा में रह रहे अपने जीजा को मामले से अवगत कराया। दमकल कार्यालय को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद भी पराली की आग को बुझाया नहीं जा सका।

चार हजार रुपये एकड़ खरीदी थी पराली

उसने बताया कि 4 हजार प्रति एकड़ के दर से उसने किसानों से पराली खरीदी थी। आग लगने से उसे करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है। उसे शक है कि यही काम करने वाले दूसरे ठेकेदार के कारिदे ने ऐसा किया हो। जांच अधिकारी एसआइ रमेश ने कहा कि किसी को मामले में गलत नहीं फंसाया जाए इसके लिए पीड़ित ने पांच दिन का समय मांगा। 21 जनवरी को वह शिकायत देगा। उसकी शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी