फौजी पिता ने दी ट्रे¨नग, बेटे विक्रांत ने जेवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण पदक

पानीपत के उग्राखेड़ी का विक्रांत मलिक (21) वॉलीबॉल खिलाड़ी बनना चाहता था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 09:03 AM (IST)
फौजी पिता ने दी ट्रे¨नग, बेटे विक्रांत ने जेवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण पदक
फौजी पिता ने दी ट्रे¨नग, बेटे विक्रांत ने जेवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, पानीपत: उग्राखेड़ी का विक्रांत मलिक (21) वॉलीबॉल खिलाड़ी बनना चाहता था। फौजी पिता राजेंद्र ¨सह मलिक एथलेटिक्स के नेशनल चैंपियन थे। उन्होंने वालीबॉल खेल छुड़ाकर बेटे को जेवलिन थ्रो की खुद ट्रे¨नग दी। विक्रांत ने 3 जून को रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हरियाणा एथलेटिक्स संघ द्वारा कराई गई राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 72.20 मीटर जेविलन थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता। अब वे 26 से 29 जून को गुहाटी में होने वाली सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करेगा। इससे पहले विक्रांत यूनिवर्सिटी में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीत चुके हैं।

------

घर पर खोला जिम, ढाई लाख की खरीदी जेवलिन

राजेंद्र सिहं मलिक ने बताया कि गांव में स्टेडियम तो है, लेकिन सरकार की ओर से एथलेटिक्स का सामान नहीं मुहैया कराया गया है। इसलिए उसने बेटे के लिए ढाई लाख रुपये की 10 जेवलिन खरीदी। घर पर जिम बनाया। वह विक्रांत का हर रोज चार घंटे अभ्यास कराता है। विदेशी जेवलिन खिलाड़ियों की विक्रांत को वीडियो भी दिखाता हूं, ताकि वह तकनीक में सुधार कर सके। सीनियर नेशनल में पदक जीतना लक्ष्य

विक्रांत ने बताया कि वह वालीबॉल छोड़ सात साल से गांव में ही जेवलिन का अभ्यास कर रहा है।

उसके कंधे में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह एक साल तक अभ्यास नहीं कर पाया। पहले उसका बेस्ट 68 मीटर था। अब इसमें उसने सुधार किया है और कंधा भी ठीक है। उसका लक्ष्य सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। चुनौती कड़ी है। इसकी तैयारी कर रहा हूं। तकनीक में जो कमी है उसमें सुधार कर रहा हूं।

-------

दो एथलीट ने जीते तीन पदक

रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पानीपत की दो एथलीट ने तीन पदक जीते। हरियाणा एथलेटिक्स संघ के सचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि कुराड़ गांव की मीनू ने अंडर-18 में 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। एमएएसडी स्कूल की खेल नर्सरी की एथलीट मीनू ने अंडर-18 में 100 और 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। मीनू के कोच प्रदीप मलिक ने बताया कि मीनू हर रोज तीन घंटे अभ्यास करती है।

chat bot
आपका साथी