548 किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

सरकार की सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन स्कीम के तहत पानीपत जिले के 54

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:37 AM (IST)
548 किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान
548 किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

कपिल पूनिया, पानीपत : सरकार की सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन स्कीम के तहत पानीपत जिले के 548 किसान लाभान्वित होंगे। योजना का उद्देश्य लघु किसानों को कम कीमत पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है। चयनित किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 फीसद तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत जिले के कुल 642 किसानों ने आवेदन किया था, लेकिन खरीदे गए यंत्रों के बिल 15 जून 2020 तक जमा करने थे। जिन किसानों ने निर्धारित तिथि तक यंत्रों के बिल जमा कराए हैं, उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाएगा। सबसे अधिक समालखा के 129 किसान योजना से लाभांवित होंगे। कृषि एवं कल्याण विभाग के एपीओ गौरव ने बताया कि चयनित किसानों द्वारा खरीदे गए यंत्रों का भौतिक सत्यापन अंतिम दौर में है। सत्यापन के बाद अनुदान की राशि चयनित किसानों के बैंक खातों में डाली जाएगी। योजना के तहत पांच एकड़ से कम कृषि भूमि वाले किसानों को 50 फीसद और पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों को 40 फीसद की सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी के माध्यम से छोटे किसान भी आधुनिक यंत्र लेकर बेहतर खेती के साथ अधिक उपज से अपनी आय को बढ़ा सकेंगे। ब्लॉकवार लाभांवित की संख्या

पानीपत - 113

बापौली - 68

समालख - 129

मतलौडा - 119

इसराना - 119 चयनित कृषि यंत्र

कृषि यंत्र - कुल कीमत

रोटावेटर - 1.10 लाख

ट्रैक्टर माउंटेड स्पेयर पंप - 30 हजार

रीपर वाइंडर - 4.65 लाख

ट्रैक्टर ड्रोन पावर वीटर - 1.25 लाख

मल्टी क्रॉप प्लांटर - 80 हजार।

chat bot
आपका साथी