सीबीएसई के छात्रों के लिए खबर, डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट के लिए अब ये होंगे चार्ज

सेंटर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बढ़ा दिए चार्ज। सर्टिफि‍केट लेना है तो दोगुनी राशि जमा करानी होगी। पहले देने होते थे 250, अब देने पड़ेंगे 500 रुपये।

By Edited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 01:05 PM (IST)
सीबीएसई के छात्रों के लिए खबर, डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट के लिए अब ये होंगे चार्ज
सीबीएसई के छात्रों के लिए खबर, डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट के लिए अब ये होंगे चार्ज

जेएनएन, पानीपत- यमुनानगर : सेंटर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट लेने के लिए अब विद्यार्थियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बोर्ड के अधिकारियों ने जहां पिछले 20 साल तक के डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। वहीं डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की फीस में भी बढ़ोतरी कर दी है। सीबीएसई ने पुराने विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए पिछले 20 साल के दस्तावेज उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।

इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए बकायदा शुल्क निर्धारित किए गए हैं। साथ ही सभी स्कूलों को सूचना भेजकर इस संदर्भ में आदेश दिया हैं कि वे सभी पुराने विद्यार्थियों को इसकी जानकारी मुहैया करवाएं। ताकि उन्हें पूरी जानकारी मिल सकें।

इस प्रकार होगी जेब ढीली

सीबीएसई से पांच साल पुरानी डुप्लीकेट मॉर्कशीट निकलवाने के लिए पहले विद्यार्थियों को 200 रुपये फीस अदा करनी पड़ती थी।जिसे बढ़ाकर अब 300 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार पांच से दस साल पुराने डॉक्यूमेंट निकलवाने के लिए अब 500 रुपये फीस वसूली जाएगी। वहीं 10 से 19 साल पुराने डॉक्यूमेंट लेने के लिए विद्यार्थियों को एक हजार रुपये देने होंगे। 20 साल पुराने डॉक्यूमेंट के लिए दो हजार रुपये फीस वसूली जाएगी।

तत्काल दस्तावेज निकलवाने की भी फीस बढ़ाई

सीबीएसई से डुप्लीकेट दस्तावेज तत्काल निकलवाने के लिए पहले 250 रुपये फीस वसूल की जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 500 रुपये कर दिया गया है। सीबीएसई के इस निर्णय से विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि हर साल हजारों की तादाद में विद्यार्थियों द्वारा कैरेक्टर सर्टिफिकेट निकलवाए जाते हैं। कैरेक्टर सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा जरूरत एडमिशन के दौरान पड़ती है। विद्यार्थी एडमिशन के समय ओरिजनल कैरेक्टर सर्टिफिकेट जमा करवा देते हैं। लेकिन जब उन्हें किसी अन्य जगह एडमिशन लेना पड़ता है,तो मजबूरन उन्हें डुप्लीकेट कैरेक्टर सर्टिफिकेट निकलवाना पड़ता है।

पुराने विद्यार्थियों से किया जा रहा संपर्क

सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दीपक का कहना है सीबीएसई द्वारा विद्यार्थियों को डुप्लीकेट दस्तावेज उपलब्ध करवाने से संबंधित जारी नोटिफिकेशन उन्हें मिल चुका है। पुराने विद्यार्थियों से संपर्क कर इस संदर्भ में अवगत कराया जा रहा है। 20 साल पुराने डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने का निर्णय लेकर सीबीएसई ने सराहनीय कदम उठाया है।

chat bot
आपका साथी