उद्यमियों की मांग, फैक्ट्रियों में डोर-टू-डोर कोरोना वैक्सीन लगे

कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। शहर में सिविल अस्पताल सहित विभिन्न सीएचसी पीएचसी व अन्य स्थानों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अब 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:34 AM (IST)
उद्यमियों की मांग, फैक्ट्रियों में डोर-टू-डोर कोरोना वैक्सीन लगे
उद्यमियों की मांग, फैक्ट्रियों में डोर-टू-डोर कोरोना वैक्सीन लगे

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। शहर में सिविल अस्पताल सहित विभिन्न सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्थानों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अब 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है और युवाओं द्वारा राहत का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है।

पानीपत के इंडस्ट्री संचालकों ने अपने श्रमिकों व कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग की गई है। पानीपत की इंडस्ट्री से संबंधित विभिन्न मैन्यूफैक्चरिग एसोसिएशनों की शुक्रवार को वर्चुअल बैठक हुई। उद्योगपतियों ने कहा की पानीपत की इंडस्ट्री में करीब पांच लाख श्रमिक काम करते हैं। हालांकि कुछ श्रमिक तो पहले उप्र में पंचायत व बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर चले गए थे और कुछ लॉकडाउन के भय से अपने घर चले गए हैं। अब पानीपत में मुश्किल से 35-40 प्रतिशत श्रमिक ही बचे हुए है और उनमें भी कोरोना का भय बना हुआ है।

इंडस्ट्री संचालकों ने कहा कि उनकी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग है की पानीपत की इंडस्ट्री में कार्यरत सभी श्रमिकों व कर्मचारियों को डोर टू डोर जाकर कोरोना का टीका लगाया जाये। टीका लगने से श्रमिकों में कोविड का भय समाप्त होगा

हरियाणा व्यापार मंडल के युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि कोरोना का टीका लगने से श्रमिकों का कोविड को लेकर जो भय बना हुआ है, वह समाप्त होगा। प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। पंजाब की तरह लगाएं टीका

चैंबर आफ कामर्स के पानीपत प्रधान विनोद खंडेलवाल ने कहा कि पंजाब की इंडस्ट्री में मजदूरों को डोर-टू डोर जाकर कोरोना का टीका लगाया गया है। पानीपत की इंडस्ट्री में भी उसी तर्ज पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए। भय समाप्त करना जरूरी

कारपेट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रधान अनिल मित्तल ने कहा, पानीपत की इंडस्ट्री से मजदूरों का पलायन रोकने के लिये श्रमिकों को वैक्सीन लगाना जरूरी है। अभी भी मजदूर अपने गांव जा रहे है और मजदूरों में कोरोना का भय समाप्त करना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी