चोरी से चला रहे थे बिजली, निगम ने पकड़ लिया

छाजपुर सब डिविजन की टीम ने बबैल रोड पर छापेमारी कर पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा। निगम की इस कार्रवाई से अन्य उपभोक्ताओं में भी हड़कंप मचा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 06:13 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 06:13 AM (IST)
चोरी से चला रहे थे बिजली, निगम ने पकड़ लिया
चोरी से चला रहे थे बिजली, निगम ने पकड़ लिया

जागरण संवाददाता, पानीपत : बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ निगम का चेकिग अभियान जारी है। वहीं उपभोक्ता भी बाज नहीं आ रहे हैं। कोई कनेक्शन कटने के बाद चोरी की बिजली से घर को रोशन कर रहा है तो कोई मीटर को बाईपास कर रात में बड़े उपकरण चलाता है। ऐसे ही छाजपुर सब डिविजन की टीम ने बबैल रोड पर छापेमारी कर पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा। निगम की इस कार्रवाई से अन्य उपभोक्ताओं में भी हड़कंप मचा रहा।

एसडीओ अशोक शर्मा ने बताया कि सुबह के समय सब डिविजन की चेकिग टीम ने बबैल रोड एरिया में अभियान चलाया। दर्जन भर से ज्यादा घरों में चेकिग की गई। जहां पांच लोग बिजली चोरी करते मिले। उन्होंने बताया कि दो उपभोक्ता बकाया बिल न भरने पर कनेक्शन कटने के बाद केबल में कुंडी लगा बिजली चोरी कर रहे थे। एक ने डायरेक्ट लगाई हुई थी। वहीं दो उपभोक्ता मीटर को बाईपास कर केबल में कट कर तार लगा बिजली चोरी करते मिले। पांचों घरेलू उपभोक्ता थे। जिन पर 1.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना न भरने की सुरत में केस दर्ज कराया जाएगा।

बकायादार अदा करे बिल

बिजली निगम का साल के अंत में बकायादार उपभोक्ताओं से भी रिकवरी पर जोर दे रहा है। बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के हर रोज कनेक्शन काटे जा रहे हैं। एसडीओ अशोक शर्मा ने कहा कि बकायादार उपभोक्ता बिल की अदायगी करके कनेक्शन कटने पर बिजली सप्लाई बंद होने संबंधित परेशानी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में बिल न भरने पर काफी बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी