गोहाना रोड पर रेलवे पुल के पास टूटकर गिरा बिजली का खंभा, सप्लाई बंद होने से टला हादसा

गोहाना रोड पर रेलवे पुल के पास संजय कालोनी की तरफ सड़क किनारे खड़ा 11 हजार वोल्ट तारों का खंभा टूटकर गिर गया। गनमीत ये रही की उस वक्त फीडर की सप्लाई बंद थी। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन टूटे खंभे को बुधवार शाम तक नहीं बदला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:53 PM (IST)
गोहाना रोड पर रेलवे पुल के पास टूटकर गिरा बिजली का खंभा, सप्लाई बंद होने से टला हादसा
गोहाना रोड पर रेलवे पुल के पास टूटकर गिरा बिजली का खंभा, सप्लाई बंद होने से टला हादसा

जागरण संवाददाता, पानीपत : गोहाना रोड पर रेलवे पुल के पास संजय कालोनी की तरफ सड़क किनारे खड़ा 11 हजार वोल्ट तारों का खंभा टूटकर गिर गया। गनमीत ये रही की उस वक्त फीडर की सप्लाई बंद थी। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन टूटे खंभे को बुधवार शाम तक नहीं बदला। इस कारण उक्त फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिन बिजली परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं खंभे के नीचे 440 वोल्ट की लाइन की तारें भी निकल रही हैं। खंभा टूटने के कारण वहां से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर बड़े वाहन नहीं निकल सके। दबाव बढ़ा तो टूटा खंभा

गोहाना रोड बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के उपप्रधान सुरेश सैनी के मुताबिक गोहाना रोड पर बाए तरफ उक्त खंभा लगा है। इस पर 11 हजार वोल्ट की लाइन थी। बाद में 440 वोल्ट की लाइन पर लगा दी गई। ऐसे में ऊपर नीचे लाइन के तारों के खिचाव के चलते दबाव बढ़ गया था। वहीं तीन दिन पहले ही बिजली कर्मचारियों ने उसके ऊपर एक और मोटी केबल लगा दी थी। ऐसे में जमीन से करीब पांच फीट ऊपर से खंभा टूट गया। मंगलवार रात करीब 10 बजे टूटा था खंभा

उप प्रधान सुरेश सैनी व दुकानदारों ने बताया कि खंभा मंगलवार रात करीब 10 बजे था। बुधवार सुबह वो दुकानदार खोलने पहुंचे। शिकायत केंद्र पर फोन करने के साथ आनलाइन भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन शाम तक टूटे खंभे को बदला नहीं जा सका। इससे दुकानदार व आस पास रहने वाले लोग भी परेशान दिखे। शिकायत मिलने पर भेजी टीम

सब अर्बन सब डिविजन के एसडीओ रमेश ने बताया कि खंभा टूटने की शिकायत मिलते ही उसे संबंधित जेई को भेज समाधान के लिए कहा गया था। साथ ही टीम को मौके पर भेजा फिजिबिलिटी चैक कराई गई थी।

chat bot
आपका साथी