Weather Update: बदला मौसम, सुबह तेज बारिश, ओले गिरने के आसार

मौसम बदलाव का सिलसिला जारी है। बुधवार सुबह-सुबह तेज बारिश के बाद दिन भर बादल छाए रहे। वहीं रात में एक बार फ‍िर तेज बारिश हुई।

By Ravi DhawanEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:54 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:53 AM (IST)
Weather Update: बदला मौसम, सुबह तेज बारिश, ओले गिरने के आसार
Weather Update: बदला मौसम, सुबह तेज बारिश, ओले गिरने के आसार

पानीपत, जेएनएन। तेज बारिश से सुबह की शुरुआत हुई। दिन भर बादल छाए रहने के बाद रात भर बूंदाबांदी होती रही। पानीपत सहित आसपास के जिलों में बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिला। तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। वहीं मौसम विशेषज्ञ ने चेतावनी जारी की है कि एक दो दिन में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

फरवरी महीने में लगातार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अगले 72 घंटे तक चक्रवात का प्रभाव दिखाई देगा। तेज हवाओं के साथ बर्फबारी, गर्जन, भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 20 और 21 फरवरी को और भी ज्यादा मौसम खराब रहेगा।

कल हो सकती है ओलवृष्टि
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक फरवरी में मौसम में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला जारी रह सकता है। वीरवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बरसात के साथ हल्की ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग के इस अनुमान ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। बरसात का अभी फसल को कोई नुकसान नहीं है, लेकिन यदि ओलावृष्टि हुई तो उससे गेहूं, सरसों व सब्जियों की फसल को नुकसान हो सकता है। फिलहाल कृषि विभाग ने किसानों को फसलों में पानी नहीं लगाने की सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी