ड्रग्स एसोसिएशन और चालकों को नशे की रोकथाम का दिया संदेश

एसपी ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए टीमों का गठन डीएसपी हेडक्वार्टर ने स्टोर संचालकों को दिए बिना पर्ची देखे दवा नहीं बेचने के आदेश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 07:00 AM (IST)
ड्रग्स एसोसिएशन और चालकों को नशे की रोकथाम का दिया संदेश
ड्रग्स एसोसिएशन और चालकों को नशे की रोकथाम का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, पानीपत: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। एसपी सुमित कुमार के निर्देशानुसार प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया। उन्होंने पुलिस टीमों को सामाजिक संगठनों, ड्राइवरों, मेडिकल स्टोर संचालकों संग मीटिग कर नशे की रोकथाम में सहयोग करने की अपील करने की बात कही।

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने ड्रग्स एसोसिएशन के सदस्यों से कांफ्रेंस हॉल में मीटिग कर नशा जड़ से खत्म करने की अपील की। उन्होंने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक कई बार डॉक्टर की पर्ची देखे बिना लोगों को दवा दे देते हैं। अक्सर नशेड़ी इसी बात का फायदा उठाकर मेडिकल स्टोर से नशा खरीदते है। उन्होंने आइओसीएल, रिफाइनरी के कर्मचारियों और संग भी मीटिग कर नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी