बाल श्रम कराने का आरोपित डोसा कॉर्नर संचालक न्यायिक हिरासत में भेजा

जागरण संवाददाता, पानीपत : थाना मॉडल टाउन पुलिस ने बाल श्रम कराने वाले आरोपित डोसा कॉर्नर संचालक तमिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 08:59 AM (IST)
बाल श्रम कराने का आरोपित डोसा कॉर्नर संचालक न्यायिक हिरासत में भेजा
बाल श्रम कराने का आरोपित डोसा कॉर्नर संचालक न्यायिक हिरासत में भेजा

जागरण संवाददाता, पानीपत : थाना मॉडल टाउन पुलिस ने बाल श्रम कराने वाले आरोपित डोसा कॉर्नर संचालक तमिलनाडु निवासी आरोपित अकनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बचपन बचाओ आंदोलन के संयोजक पुनीत शर्मा की अगुवाई में गठित टीम ने 20 जून को असंध रोड रामलाल चौक स्थित अन्ना डोसा कॉर्नर पर जांच की। यहां पर 12 और 13 साल की उम्र के दो बच्चे काम करते मिले। जांच में सामने आया कि दोनों बच्चों को मद्रास से लाया गया है। उनसे डोसा कॉर्नर संचालक बाल मजदूरी करा रहा है। थाना मॉडल टाउन पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआइ महाबीर ¨सह ने बताया कि पुलिस ने डोसा कॉर्नर संचालक अकनी को रविवार को मॉडल टाउन से गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से जालीपट्टी प्रियाकूलम जिला टेनी तमिलनाडु का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी