पानीपत में कोरोना से 16 साल की युवती सहित 8 मरीजों की मौत, 737 नए केस

कोरोना वायरस संक्रमण को हल्‍के में मत लीजिए। जरा से भी लक्षण होने पर चिकित्‍सक से संपर्क करें। पानीपत में गांव में कोरेाना संक्रमण के 190 और शहर क्षेत्र में 547 पाजिटिव केस सामने आए हैं। बापौली बुड़शाम जौंधनखुर्द और डिडवाड़ी में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:33 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:33 AM (IST)
पानीपत में कोरोना से 16 साल की युवती सहित 8 मरीजों की मौत, 737 नए केस
पानीपत में कोरोना संक्रमण से आठ की मौत।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का कहर ग्रामीणांचल पर टूट रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को गांवों में 190 और शहर क्षेत्र में 547 पाजिटिव मिले हैं। आठ मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें सनौली रोड निवासी 16 साल की युवती भी शामिल है। कुल 737 कोरोना संक्रमित हुए हैं।

बता दें कि 18 साल से कम आयु में होने वाली यह तीसरी मौत है। उधर, श्मशान में 16 शवों का अंतिम संस्कार कोविड-19 के तहत किया गया। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि 39 की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन की और 35 की रिपोर्ट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) पोर्टल से जारी हुई है। सबसे अधिक केस माडल टाउन, हशविप्रा के विभिन्न सेक्टर, गांव बापौली, डिडवाड़ी, रिफाइनरी टाउनशिप, जौंधन खुर्द, बुड़शाम में आए हैं। गोहाना रोड स्थित एक अस्पताल में भी 14 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। विगत दो दिन भी यहां 26 केस मिले थे। 1429 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए हैं।

500 केस रिकवर भी हुए हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक पानीपत में कुल पाजिटिव 26550 केसों में से 19264 रिकवर हो चुके हैं। 6589 केस एक्टिव हैं। 365 मरीज अपने बताए पते से लापता हैं और अभी तक 332 की मौत हो चुकी है।

इनकी हुई मौत

-सुखदेव नगर वासी 63 साल की महिला

-बापौली पासी 62 साल की महिला

-राजनगरवासी 42 साल का पुरुष

-बरसत रोड निवासी 54 साल के पुरुष

-सनौली रोड वासी 16 साल की युवती

-अंसल सुशांत सिटी वासी 72 साल की महिला

-राजनगर वासी 60 साल के पुरुष

-भारत नगर निवासी 63 वर्षीया महिला

अब शहर-देहात के मरीजों का अलग आंकड़ा :

सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं के बुखार-खांसी-जुकाम सहित कोरोना जैसे लक्षणों के मरीजों का डाटा रखा जाए। शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का रिकॉर्ड अलग रहे।

chat bot
आपका साथी