बैठक में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर की चर्चा, चार स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

पीसीसी एकेडमी की मॉडल टाउन ब्रांच में सबको रोशनी फाउंडेशन के नेतृत्व से एक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 09:11 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 09:11 AM (IST)
बैठक में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर की चर्चा, चार स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
बैठक में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर की चर्चा, चार स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, पानीपत : पीसीसी एकेडमी की मॉडल टाउन ब्रांच में सबको रोशनी फाउंडेशन के नेतृत्व से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 8 अप्रैल को हनुमान जयंती को लेकर चर्चा की गई। बैठक में महादेवा रॉयल पब्लिक स्कूल प्रिसिपल सुरेंद्र सिंह, प्यारे लाल पब्लिक स्कूल प्रिसिपल सुशील कुमार, जिनवाणी विद्या भारती स्कूल प्रिसिपल नीलम और गीता पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल सज्जन कुमार ने हिस्सा लिया। उन्होंने हनुमान जयंती शोभायात्रा में विद्यार्थियों और स्टॉफ सहित शामिल होने का आश्वासन दिया। पीसीसी एकेडमी संचालक राजीव परूथी ने कहा कि भावी पीढ़ी में भारतीय संस्कृति संजोए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है। रोहिला बिरादरी भी रहेगा हनुमान जयंती शोभायात्रा में भागीदार

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में रोहिला बिरादरी प्रधान रोशन लाल रोहिला ने रविवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष मेघराज गुप्ता की अध्यक्षता में एक मीटिग की। प्रधान रोशन लाल ने बताया कि हनुमान जयंती पर 36 बिरादरी का शोभायात्रा में योगदान रहेगा। पूर्ण रोहिल्ला समाज भी शोभायात्रा में हिस्सा लेगा। इस मौके पर हेमंत, परमाल सिंह रोहिला, कुलदीप सिंह, अनिल रोहिला, राजेश रोहिला, मदन कुमार, सुरेंद्र रोहिला उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी