एनएसयूआइ की मांग- छात्रों का प्रमोशन हो, फीस करें माफ

एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव शौर्यवीर सिंह ने सोमवार को विद्यार्थियों से संबंधित मांगों को लेकर डीसी धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है। छात्र-छात्राओं को जनरल प्रोमोशन और फीस माफी की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:01 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 08:01 AM (IST)
एनएसयूआइ की मांग- छात्रों का प्रमोशन हो, फीस करें माफ
एनएसयूआइ की मांग- छात्रों का प्रमोशन हो, फीस करें माफ

जासं, पानीपत : एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव शौर्यवीर सिंह ने सोमवार को विद्यार्थियों से संबंधित मांगों को लेकर डीसी धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है। लॉकडाउन के कारण बाधित रही पढ़ाई के चलते छात्र-छात्राओं को जनरल प्रोमोशन और फीस माफी की मांग की गई है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कोविड-19 के चलते हुए मार्च से अब तक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। ऑनलाइन कक्षाओं की महज औपचारिकता पूरी की गई है। ऐसे में परीक्षा कराने का कोई औचित्य नहीं है। सरकार बिना परीक्षा विद्यार्थियों को अगली क्लास के लिए प्रमोशन प्रदान करे। डीसी ने ज्ञापन कॉपी सीएम कार्यालय प्रेषित करने का आश्वासन दिया। उनके साथ अरुण मलिक, अभिषेक, राकेश घणघस मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी