करनाल में सड़क किनारे पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

करनाल-पानीपत सर्विस रोड पर लोगों को पेड़ से शव लटका दिखाई। जिसके कारण वहां हड़कंप मच गया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना व फोरेंसिक जांच टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरकर उसकी तलाशी ली।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2022 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2022 07:38 PM (IST)
करनाल में सड़क किनारे पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
मौके पर पहुंच कर करनाल पुलिस जांच करते हुए।

घरौंडा (करनाल), संवाद सहयोगी। करनाल के घरौंडा क्षेत्र में वीरवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सर्विस रोड पर एआरबी वाटर पार्क से कुछ दुरी पर सड़क किनारे पेड़ से एक प्रवासी युवक का शव लटका हुआ मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।  जिसके बाद पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, शव के पास मिले मोबाइल से हुई मृतक की उत्तरप्रदेश के बाराबांकी के रहने वाले केशव शुक्ला के तौर पर शिनाख्त हुई है। 

उत्तरप्रदेश के बाराबांकी का रहने वाला है मृतक केशव शुक्ला

करनाल-पानीपत सर्विस रोड पर राहगीरों को पेड़ से शव लटका हुआ दिखाई दिया तो वे सहम गए। उन्होंने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना व फोरेंसिक जांच टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरकर उसकी तलाशी ली। उसकी जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ, लेकिन मोबाइल की बैटरी कम थी। पुलिस ने पहले मोबाइल चार्ज किया, जिसके बाद इसमें मिस्ड काल आई हुई मिली। इसी काल वाले नंबर पर संपर्क किया तो मृतक की पहचान हो सकी। करनाल में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

जांच अधिकारी के अनुसार

जांच अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि मृतक उतर प्रदेश के बाराबंकी जिला के ढोलकपुर का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक मृतक के गले में शर्ट का फंदा  था, लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के बारे में स्वजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया है। स्वजनों के पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह युवक इस क्षेत्र में किसलिए आया हुआ था। फिलहाल यही लगता है कि मजदूरी करने के लिए आया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी