पिछले माह नारनौल से ट्रेन में पानीपत आया बच्चा, सीडब्ल्यूसी ने परिजनों से मिलवाया

जागरण संवाददाता, पानीपत : बाल कल्याण परिषद ने एक बच्चा परिजनों को सौंपा। 7 अप्रैल को जीआर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 03:00 AM (IST)
पिछले माह नारनौल से ट्रेन में पानीपत आया बच्चा, सीडब्ल्यूसी ने परिजनों से मिलवाया
पिछले माह नारनौल से ट्रेन में पानीपत आया बच्चा, सीडब्ल्यूसी ने परिजनों से मिलवाया

जागरण संवाददाता, पानीपत :

बाल कल्याण परिषद ने एक बच्चा परिजनों को सौंपा। 7 अप्रैल को जीआरपी पानीपत को मिशन मुस्कान के तहत 11 वर्षीय बच्चा रेलवे स्टेशन पर मिला था जिसे बाल कल्याण परिषद के पास भेजा गया था। विज्ञापन पढ़कर परिजन बच्चे को लेने नारनौल से पानीपत पहुंचे।

बाल कल्याण परिषद की सदस्य किरण मलिक ने बताया कि यह बच्चा 7 अप्रैल को जीआरपी द्वारा यहां लाया गया था। पूछताछ में बच्चे ने अपने पिता के नाम के सिवाय कुछ नहीं बताया। नारनौल में 6 अप्रैल को इस बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। परिषद ने बच्चे को अपने पास रखा और इसके अभिभावकों की तलाश के लिए 25 मई को समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया। विज्ञापन पढ़कर नारनौल से बच्चे के माता-पिता पानीपत पहुंचे। यहां परिषद सदस्यों ने मनोज को उसके माता-पिता को सौंपा।

बच्चे को याद करवाएं मोबाइल नंबर:

बाल कल्याण परिषद की सदस्य किरण मलिक ने कहा कि अपने माता-पिता से बिछुड़े बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें अपने माता या पिता का मोबाइल नंबर याद नहीं होता। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को अपना मोबाइल नंबर याद करवाएं ताकि बच्चे के अभिभावकों से बात की जा सके।

----अरविन्द

chat bot
आपका साथी