जींद की CRSU में आफलाइन कक्षाएं शुरू, पहले दिन 50 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे

जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी है। पहले दिन 50 प्रतिशत विद्यार्थी कक्षाओं में पहुंचे। प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी आफलाइन कक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय में आएंगे। वहीं प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थी विश्वविद्यालय आएंगे।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:28 PM (IST)
जींद की CRSU में आफलाइन कक्षाएं शुरू, पहले दिन 50 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे
जींद की सीआरएसयू में आफलाइन कक्षाओं में पहले दिन 50 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे।

जींद, जागरण संवाददाता। जींद के चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार से आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन करीब 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही विश्वविद्यालय में पहुंचे। कोरोना के कारण पिछले साल मार्च में आफलाइन कक्षाएं बंद हुई थी। आनलाइन कक्षाएं लग रही थी। स्थिति सामान्य होने पर डाउट क्लास और परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय में आ रहे थे। सरकार के आदेश पर आफलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों के अध्यक्ष की बैठक हुई। जिसमें 22 नवंबर से आफलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया गया।

फिलहाल प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी आफलाइन कक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय में आएंगे। वहीं तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थी, जिनका प्रैक्टिकल सब्जेक्ट है। वे विद्यार्थी आफलाइन कक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय आएंगे। जिन संकायों में प्रैक्टिकल सब्जेक्ट नहीं है, वे विद्यार्थी आनलाइन ही पढ़ाई जारी रखेंगे। डाउट क्लास के लिए ही विश्वविद्यालय में आएंगे। विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय आने के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी होनी अनिवार्य है।

कोरोना से बचाव के लिए बरती जा रही हैं सावधानियां

रजिस्ट्रार डा. राजेश बंसल ने बताया कि आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। अगर किसी विद्याथी या स्टाफ सदस्य ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो उसे जल्द वैक्सीन लगवाने की हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी