कोविड-19 वैक्सीनेशन डे कल, बारह केंद्रों में लगेगा टीका

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि आठ फरवरी को सिविल अस्पताल सेक्टर-25 शहरी स्वास्थ्य केंद्र सब डिविजनल अस्पताल समालखा और सीएचसी मतलौडा में टीकाकरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 06:23 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 06:23 AM (IST)
कोविड-19 वैक्सीनेशन डे कल, बारह केंद्रों में लगेगा टीका
कोविड-19 वैक्सीनेशन डे कल, बारह केंद्रों में लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन के 13वें दिन सिविल अस्पताल में मात्र 29 वर्कर्स ने टीका लगवाया, जबकि लक्ष्य 100 का था। उधर, स्वास्थ्य विभाग आठ फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन डे मना रहा है। इस दिन 12 केंद्रों में हेल्थ वर्कर्स, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी, होमगा‌र्ड्स और रिफाइनरी के फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन डोज देने की योजना है।

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि आठ फरवरी को सिविल अस्पताल, सेक्टर-25 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सब डिविजनल अस्पताल समालखा और सीएचसी मतलौडा में टीकाकरण होगा। इनके अलावा पुलिस लाइन डीएवी स्कूल, पार्क अस्पताल, सिग्नेस महाराजा अग्रसेन अस्पताल, रविद्रा अस्पताल, छाबड़ा अस्पताल, एनसी मेडिकल कालेज इसराना और रिफाइनरी अस्पताल में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। हेल्थ वर्कर्स, पुलिस, होमगा‌र्ड्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा।

नोडल अधिकारी डा.मनीष पासी ने बताया कि टीकाकरण का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू कर दिया है। 16 जनवरी से छह फरवरी तक 13 दिन चले टीकाकरण में 3722 को टीका लग चुका है। केंद्र का नाम इन्हें लगेगा टीका

सिविल अस्पताल हेल्थ वर्कर्स, सदर व सिटी थाना के पुलिसकर्मी, होमगा‌र्ड्स, राजस्व विभाग कर्मचारी

डीएवी स्कूल जिला जेल और पुलिस लाइन का ऑफिशियल स्टाफ

समालखा अस्पताल समालखा, बापौली, सनौली थाना का स्टाफ, हेल्थ वर्कर्स

एनसी मेडिकल कालेज इसराना थाना का स्टाफ और हेल्थ वर्कर्स

सीएचसी मतलौडा मतलौडा थाना का स्टाफ और हेल्थ वर्कर्स

सेक्टर-25 स्वास्थ्य केंद्र चांदनीबाग थाना स्टाफ और हेल्थ वर्कर्स

प्रेम अस्पताल हेल्थ वर्कर्स और डिफेंस स्टाफ

सिग्नेस महाराजा अस्पताल हेल्थ वर्कर्स

रिफाइनरी अस्पताल केंद्रीय मंत्रालय का फ्रंटलाइन स्टाफ

छाबड़ा अस्पताल माडल टाउन थाना स्टाफ, होमगा‌र्ड्स

रविद्रा अस्पताल स्वास्थ्य कर्मचारी

पार्क अस्पताल स्वास्थ्य कर्मचारी महामारी से जंग में सहयोग करें

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चल रहा है। टीका उन्हीं को लगाया जा रहा है जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया है। अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगाएं ताकि महामारी से निर्णायक जंग में सहयोग मिले।

chat bot
आपका साथी