Coronavirus Update : चकमा दे रहा कोरोना, जो थे नेगेटिव अब वो 5 कोरोना पॉजिटिव

करनाल में पांच लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। सभी नांदेड़ साहिब से लौटे थे। इनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव थी। इससे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट हो गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 07:55 PM (IST)
Coronavirus Update : चकमा दे रहा कोरोना, जो थे नेगेटिव अब वो 5 कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus Update : चकमा दे रहा कोरोना, जो थे नेगेटिव अब वो 5 कोरोना पॉजिटिव

पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। करनाल सिटी के बाद अब तरावड़ी में बुधवार को पांच नए केस मिले हैं। सभी पॉजिटिव एक ही परिवार के सदस्य हैं।

नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर साहिब से लौटने के बाद उन्हें कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। 30 अप्रैल को सभी सदस्यों की जांच की गई थी। लेकिन रिपोर्ट में नेगेटिव मिले थे। मंगलवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट बुधवार दोपहर को आई, जिसमें सभी पॉजिटिव मिले हैं। पांच पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। गौरतलब है कि पिछले दो दिन में तीन केस सामने आए थे। अब एक दिन में पांच नए केस सामने आए हैं।

दो दिन में आए आठ केस 

करनाल में दो दिन आठ केस आने के बाद से हड़कंप मच गया। अहम बात यह है कि 24 घंटे में जो तीन केस मिले हैं, उनमें दो का दिल्ली कनेक्शन है। इसके अलावा पांच केस नांदेड़ से जुड़े हैं। 

गौरतलब है कि जिले में सबसे पहला केस रसीन गांव से आया था, जिसकी पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। नौ में से पांच केस स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। तीन नए संक्रमित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराये गये हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है। जहां यह केस मिले हैं, उनको कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। संबंधित क्षेत्र को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने बताया कि कोरोना वायरस से आशंकित कुल 1766 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें 60 सैंपल मंगलवार को लिए गए हैं। 1693 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 108 रिपोर्ट मंगलवार को आई है तथा 64 की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने आमजन से अपील की कि जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें।

विदेश से आए 1012 यात्री 28 दिन का क्वारंटाइन कर चुके पूरा

सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने बताया कि जिले में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1012 हो चुकी है। इनमें 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 0 से 14 दिन वाले कांटेक्टस व यात्रियों की संख्या 117 है तथा सभी संस्थाओं से प्राप्त सामान्य ओपीडी की संख्या 72 है। इसके अलावा मंगलवार को पांच डिस्पले नोटिस किए गए।

chat bot
आपका साथी