जींद में कोरोना से सात महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत, 7 पुलिस कर्मियों सहित 586 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

जींद में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। कोरोना से सात महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही सात पुलिसकर्मियों सहित 586 लोगों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रशासन लगातार सावधानी बरतनें की अपील कर रहा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 09:37 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 09:37 AM (IST)
जींद में कोरोना से सात महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत, 7 पुलिस कर्मियों सहित 586 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
जींद में कोरेाना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

जींद, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बुधवार को सात महिलाओं सहित 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीन दिनों में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं अप्रैल माह के 28 दिनों में 89 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को गांव बधाना निवासी धीरज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। स्वजन उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने क लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जब चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम करने से पहले सैंपल लिया तो वह पॉजिटिव मिला। दूसरे कोरोना संक्रमित की मौत गांव सिंघाना निवासी 47 वर्षीय राजकुमार की हुई है। राजकुमार कई दिन से बीमार चल रहा था।

मंगलवार को स्वजनों ने उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जींद के नागरिक अस्पताल में रेफर किया था। जहां पर कोविड वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर के अर्बन एस्टेट निवासी सुखदीप सिंह की पिछले दिनों रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वह घर पर ही होम क्वारंटाइन था।

बुधवार को उसकी अचानक ही तबीयत बिगड़ गई और घर पर मौत हो गई। इसी तरह भिवानी रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती निवासी लक्ष्मीकांत भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होम क्वारंटाइन था। उसकी भी सुबह मौत हो गई। श्याम नगर निवासी 57 वर्षीय मुकेश जैन रोहतक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उचाना निवासी 52 वर्षीय महिला रानी कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जहां पर उसकी मौत हो गई। हाउसिंग बोर्ड कालोनी जींद निवासी छज्जूराम की नागरिक अस्पताल के कोविड वार्ड में मौत हुई। उचाना कलां निवासी संतोष की तबीयत बिगड़ने पर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां पर उसकी मौत हो गई। हकीकत नगर मुख्यतैयार कौर, नरवाना निवासी अंगूरी देवी, गांव भाणा ब्राह्मणवास निवासी अनिल, गांव खरकरामजी निवासी 38 वर्षीय पिंकी, गांधी नगर जींद निवासी 41 वर्षीय रेखा की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी कोविड नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया।

1232 रिपोर्ट में सात पुलिस कर्मी सहित 586 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 243 हुए रिकवर

जींद में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। बुधवार को 1232 रिपोर्ट में 243 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 243 संक्रमित पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं। जिले के लिए राहत की बात यह है कि पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ने के साथ रिकवर रेट भी बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिन में 659 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को मिली रिपोर्ट में सात पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। इसमें से चार पुलिस कर्मी पुलिस लाइन, एक शहर थाना, एक सदर थाना, एसपी कार्यालय में तैनात एक पुलिस कर्मी शामिल है। इसके अलावा उचाना सीएचसी में तीन स्वास्थ्य कर्मी, एक नागरिक अस्पताल सफीदों का कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। सफीदों शहर की अलग-अलग कालोनियों के 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 2899 पहुंच गया है। जिले में अब तक 12 हजार 63 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 8997 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को एक हजार आठ लोगों के सैंपल लिए है। अब तक दो लाख 16 हजार 289 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 2617 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।

chat bot
आपका साथी