कोरोना वैक्सीनेशन : इस माह एक दिन में दूसरी बार सबसे कम लगे टीके

कोरोना वैक्सीनेशन सितंबर की तुलना में इस माह धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। इस माह रविवार दूसरा ऐसा दिन रहा जब सबसे कम मात्र 515 लाभार्थियों को ही टीका लगा। इससे पहले 15 अक्टूबर को मात्र 22 लोगों को पहला और दूसरा टीका लगा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:05 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन : इस माह एक दिन में दूसरी बार सबसे कम लगे टीके
कोरोना वैक्सीनेशन : इस माह एक दिन में दूसरी बार सबसे कम लगे टीके

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन सितंबर की तुलना में इस माह धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। इस माह रविवार दूसरा ऐसा दिन रहा जब सबसे कम, मात्र 515 लाभार्थियों को ही टीका लगा। इससे पहले 15 अक्टूबर को मात्र 22 लोगों को पहला और दूसरा टीका लगा था।

वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि अब तक 10 लाख 83 हजार 139 डोज जिला में खर्च हुई हैं। इनमें से 8.22 लाख 855 पहली और 2.60 लाख 384 दूसरी डोज के रूप में खर्च हुई हैं। रविवार को कम टीकाकरण का कारण एक ही वैक्सीनेशन सेंटर बनाना रहा। जिला में 85 हजार से अधिक ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है, दूसरी डोज के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबाडी की जरूरत पड़ती है, दोनों डोज लगवाने से ये शीघ्रता से बनती हैं।

लाभार्थियों को टीकाकरण चक्र पूरा कराना चाहिए। उधर,कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। जिला में एक केस एक्टिव है। अब तक मिले 31 हजार 110 पाजिटिव में से 30 हजार 467 रिकवर हो चुके हैं। 642 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी