पांच मिनट में दूसरा चालान काटने पर हंगामा

असंध रोड लाल बत्ती पर हेलमेट का चालान करने को लेकर रविवार को ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालक भिड़ गए। देशराज कालोनी निवासी कशिश अपने भाई के साथ बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। लाल बत्ती पर चेकिग कर रहे दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोक लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 09:58 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:32 AM (IST)
पांच मिनट में दूसरा चालान काटने पर हंगामा
पांच मिनट में दूसरा चालान काटने पर हंगामा

जासं, पानीपत : असंध रोड लाल बत्ती पर हेलमेट का चालान करने को लेकर रविवार को ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालक भिड़ गए। देशराज कालोनी निवासी कशिश अपने भाई के साथ बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। लाल बत्ती पर चेकिग कर रहे दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोक लिया। कशिश ने बताया कि पांच मिनट पहले कुछ दूरी पर ही दो पुलिसकर्मियों ने उसका ई-चालान किया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवक से चालान रसीद मांगी तो युवक ने कहा कि उन्होंने रसीद नहीं दी आप खुद जाकर पूछ लें। इसपर पुलिसकर्मी ने मना कर दिया और चालान काटने लगा तो युवकों ने हंगामा शुरू कर मोबाइल वीडियो बनाने लगे। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। युवक बार-बार कहता रहा कि उसका अभी चालान कटा है, लेकिन उसे रसीद नहीं दी गई। चालान काटने वाले पुलिसकर्मियों ने चालान घर आने की बात कही है। अब घर पहुंचने के बाद ही तो हेलमेट लगा सकूंगा, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवकों की बात मानने को तैयार नहीं हुए। घंटों तक पुलिस और युवकों में हंगामा चलता रहा।

chat bot
आपका साथी