निश्शुल्क कोचिंग देने वाले ग्राम विकास सुधार समिति चुलकाना के 26 बच्चों पास की ग्रुप-डी की परीक्षा

ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में चुलकाना गांव के 50 में 26 युवाओं ने सफलता पाई है। ये सभी ग्राम विकास सुधार समिति में को¨चग लेते थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 01:01 AM (IST)
निश्शुल्क कोचिंग देने वाले ग्राम विकास सुधार समिति चुलकाना के 26 बच्चों पास की ग्रुप-डी की परीक्षा
निश्शुल्क कोचिंग देने वाले ग्राम विकास सुधार समिति चुलकाना के 26 बच्चों पास की ग्रुप-डी की परीक्षा

जागरण संवाददाता, समालखा : ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में चुलकाना गांव के 50 में 26 युवाओं ने सफलता पाई है। ये सभी ग्राम विकास सुधार समिति में को¨चग लेते थे। छह का वे¨टग लिस्ट में नाम है। सफल बच्चों में अलका, जितेंद्र, कुलदीप और तेजपाल ने आरक्षण को छोड़कर सामान्य में सफलता हासिल की है। पास बच्चों में तेजपाल, अनिल और पवन एक ही परिवार से चाचा-ताऊ के लड़के हैं। सफल बच्चों में 19 लड़के तो सात लड़कियां हैं। खंड के बिहोली से 8 और मनाना से दो का भी ग्रुप-डी में चयन हुआ है।

ग्रामीण निश्शुल्क को¨चग के शिक्षक और सहयोगी कृष्ण, संदीप पटवारी, ईश्वर ¨सह, अश्वनी, राजेश, सचिन, माफी व प्रियंका ने कहा कि 2012 में उन्होंने ग्राम विकास सुधार समिति के बैनर तले 12 बच्चों से को¨चग की शुरुआत की थी। विगत सात सालों में को¨चग के 80 से अधिक लड़के व लड़कियां सरकारी नौकरियों में लगे हैं। बाहर से भी बच्चों की पत्रिका, किताब आदि में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि सात सालों में यह पहला मौका है जब को¨चग के 26 बच्चों ने एक साथ किसी परीक्षा में मेरिट पाई हो।

को¨चग के 50 बच्चों ने दी थी परीक्षा

मास्टर कृष्ण ने कहा कि सफल होने वालों में जहां 19 लड़के हैं वहीं 7 लड़कियां हैं। सचिन और माफी दोनों को¨चग के टीचर भी रहे हैं, जिन्हें इसमें सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में 10 वन विभाग तो कुछ ने रेलवे की मुख्य परीक्षा पास की है।

सफल होने वाले बच्चों के नाम

सचिन, माफी, मनोज, जितेंद्र, कुलदीप, दीपक, आजाद, तेजपाल, विकास, नरेश, मनोज, मनीष, मोहित, विपिन, मोनू, अनिल, कुलदीप, विनोद, सुमित, अंकित, शीतू, अलका, वर्षा, प्रीति, सोनिका और पूजा।

chat bot
आपका साथी