कंपनी से शिकायत करने पर चीनी इंजीनियर ने लगाया बंधक बनाने का आरोप, दूतावास तक पहुंचा मामला Panipat News

चीनी इंजीनियर ने कंबल बनाने वाली कंपनी पर लगाया बंधक बनाने का आरोप लगाया है। दूतावास में भी इसकी शिकायत की है। पुलिस के पहुंचने पर इंजीनियर ने समझौते के लिए पैसों की मांग रखी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 09:15 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 09:15 AM (IST)
कंपनी से शिकायत करने पर चीनी इंजीनियर ने लगाया बंधक बनाने का आरोप, दूतावास तक पहुंचा मामला Panipat News
कंपनी से शिकायत करने पर चीनी इंजीनियर ने लगाया बंधक बनाने का आरोप, दूतावास तक पहुंचा मामला Panipat News

पानीपत, जेएनएन। चीनी कंपनी के इंजीनियर ने दिल्ली स्थित दूतावास फोनकर थर्मल के नजदीक स्थित कंबल बनाने वाली कंपनी पर बंधन बनाने के आरोप लगाया है। चीनी दूतावास ने तत्काल पानीपत पुलिस अधीक्षक को इससे अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर मतलौडा थाना पुलिस जब कंपनी में पहुंची तो बात समझौते पर पहुंच गई। समझौते के लिए चीनी इंजीनियर ने तीन लाख रुपये की मांग रख दी। देर रात तक चीनी इंजीनियर को समझाने का प्रयास चलता रहा।

थर्मल के पास गांव थिराना में पुनीत की बिरमी इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंबल बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में चीन कंपनी की मशीनें लगी हुई हैं। कंपनी ने मशीनों की देखरेख के लिये दो माह पूर्व जिओ लिमी नाम के इंजीनियर को भेजा हुआ है। बुधवार को चीनी इंजीनियर ने मरम्मत के दौरान मशीनों के आठ लाख रुपये कीमत के दो सेंसर खराब कर दिये। पुनीत ने इसकी शिकायत चीनी कंपनी से करके दूसरा इंजीनियर भेजने की मांग की। इसी बीच चीनी इंजीनियर ने चीन दूतावास में फोन करके खुद को बंधक बनाने और फोन छीनने की शिकायत की। जबकि वह अपने ही फोन से बात कर रहा था। 

चीन दूतावास से एसपी पानीपत को मामले की जानकारी दी गई। एसपी के आदेश पर मतलौडा थाना एसएचओ विकास कुमार फोर्स के साथ फैक्ट्री पहुंचे। चीनी भाषा समझने के लिये फैक्ट्री में भास्कर नाम का एक ट्रांसलेटर रखा हुआ है। ट्रांसलेटर ने बताया कि चीनी इंजीनियर दूतावास से शिकायत वापस लेने के बदले 2.80 लाख रुपये की मांग कर रहा है। पुनीत ने फिर से चीनी कंपनी को शिकायत की, लेकिन इंजीनियर कंपनी से बात करने को तैयार नहीं हुआ। दोनों में समझौते का प्रयास चलता रहा। देर रात तक पुलिस फैक्ट्री में डटी रही।  

chat bot
आपका साथी