वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने डांस से बांधा समा

कुटानी रोड स्थित हिमालयन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार देर शाम मनाया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नन्हे-मुन्नों ने आओ स्कूल चलें हम तो हैं आंधी हम तो हैं तूफान छोरी बड़ी ड्रामा क्विन है अभी तो पार्टी शुरू हुई है गीतों. पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:35 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:35 AM (IST)
वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने डांस से बांधा समा
वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने डांस से बांधा समा

जासं, पानीपत : कुटानी रोड स्थित हिमालयन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार देर शाम मनाया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नन्हे-मुन्नों ने आओ स्कूल चलें, हम तो हैं आंधी हम तो हैं तूफान, छोरी बड़ी ड्रामा क्वीन है, अभी तो पार्टी शुरू हुई है गीतों. पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। देशभक्ति पर आधारित ए वतन मेरे आबाद रहे तू और तेरी मिट्टी में मिल जावां गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। मुख्याध्यापिका सुनीता रानी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल प्रबंधक अनिल जताना ने बीते वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में रहे उत्कृष्ट बच्चों और कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर सुनीता, नीलम, भारती, प्रभा, पिकी, सोनिया, सुमन और रीना उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी