बच्चों ने नाटक से दर्शाए मोबाइल के साइड इफेक्ट

मतलौडा स्थित न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में रविवार को पैरेंटिग सेमिनार और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से आम जीवन में हावी होते मोबाइल और सोशल मीडिया के कारण बच्चों और अभिभावकों में बढ़ती दूरी को दर्शाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:37 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:37 AM (IST)
बच्चों ने नाटक से दर्शाए मोबाइल के साइड इफेक्ट
बच्चों ने नाटक से दर्शाए मोबाइल के साइड इफेक्ट

संवाद सूत्र, थर्मल : मतलौडा स्थित न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में रविवार को पैरेंटिग सेमिनार और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से आम जीवन में हावी होते मोबाइल और सोशल मीडिया के कारण बच्चों और अभिभावकों में बढ़ती दूरी को दर्शाया। मुख्य अतिथि पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परूथी ने बच्चों को मेहनत और लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से दर्शाया कि मोबाइल आज परिवारों पर हावी हो चुका है। इससे बच्चों में नैतिक और पारिवारिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है। प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने शिक्षा के साथ खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार अपने नाम किए। स्कूल चेयरमैन वेदपाल भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ खेलों पर ध्यान देना जरूरी है। दसवीं और 12 वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले महक जैन, अंजलि, राघव, अंजलि, सुमित, गीता, तमन्ना, अमनदीप, निशा व सचिन रहे तथा दसवीं कक्षा में खुशी, दिव्या, मुस्कान, समर्थ, अंशुल, अमित, श्वेता, प्राची, वान्या, विशाल, भविष्य, अनमोल सुमित, उर्वशी, संजना व सोनम को 5100 से 1100 रुपये तक के नकद इनाम प्रदान किए गए।

chat bot
आपका साथी