डीएसपी को वाट्सएप पर भेजी तस्वीर, तीन पुलिसकर्मियों का चालान

नए ट्रैफिक नियमों पर पुलिस सख्त हो गई है। डीएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों के चालान काट दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 09:25 AM (IST)
डीएसपी को वाट्सएप पर भेजी तस्वीर, तीन पुलिसकर्मियों का चालान
डीएसपी को वाट्सएप पर भेजी तस्वीर, तीन पुलिसकर्मियों का चालान

जागरण संवाददाता, पानीपत : ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार ने मोर्चा खोल लिया है। बाइक सवार तीन पुलिसकर्मियों के चालान कर दिये और विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। डीएसपी ने अपना मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से आह्वान किया था कि अगर कोई पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता है तो उनकी तस्वीर भेजे। किसी ने वाट्सएप पर तस्वीर भेजी। इसी के आधार पर पुलिसकर्मियों के चालान काटे हैं। अभी तक आठ से ज्यादा पुलिसकर्मियों के चालान हो चुके हैं। डीएसपी वत्स का कहना है कि नियम सभी पर लागू होते हैं। पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी ज्यादा है। अगर वे ही नियम तोड़ेंगे तो अन्य वाहन चालकों पर क्या असर पड़ेगा।

सोमवार को ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 91 वाहन चालकों के चालान काटे। इसमें बिना हेलमेट के 12, गलत साइड के 26, ट्रिपल राइडिग के दो, बिना सीट बेल्ट के दो, शराब पीकर वाहन चलाने का एक, ऑटो व जीप के पांच-पांच चालान किए गये। 42 ई-चालान काटे गए।

chat bot
आपका साथी