सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर बांटे प्रमाणपत्र

स्थानीय आइबी पीजी कॉलेज के 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुक्रवार को समापन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:56 AM (IST)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर बांटे प्रमाणपत्र
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर बांटे प्रमाणपत्र

जासं, पानीपत : स्थानीय आइबी पीजी कॉलेज के 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुक्रवार को समापन किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ाके की सर्दी और बारिश के बाद भी एनएसएस, एनसीसी और संस्कारशाला के विद्यार्थियों ने लगन के साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा कि किसी की जान इतनी सस्ती नहीं है कि जानकारी के अभाव में गंवानी पड़े। विद्यार्थियों के एक सप्ताह तक किए गए प्रयास से किसी की जान बचाई जा सके तो उनका प्रयास सफल होगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में शामिल विद्यार्थियों और स्टाफ को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस दौरान संस्कारशाला क्लब के संयोजक अश्विनी गुप्ता, रेडक्रॉस सोसाइटी से शशि कला, डॉ. सोनिया शर्मा, डॉ. रामेश्वर दास, रोड सेफ्टी क्लब के डॉ. विनय वाधवा, प्रो. पवन कुमार, एनएसएस प्रभारी डॉ. योगेश, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश, प्रो. अंजली गुप्ता प्रो. विनय भारती, डॉ रंजू, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. मनीष, प्रो. वनिता, प्रो. आकांक्षा, प्रो. सुखजिदर, प्रो. सुरेंद्र, प्रो. सोनल, प्रो. वंदना, प्रो. साक्षी, डॉ. पूजा मलिक, मुकेश, संजय, बहादुर और लीलू उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी