कोर्ट कॉम्पलेक्स में चप्पे-चप्पे पर 65 कैमरों से रखी जाएगी नजर

कोर्ट कॉम्पलेक्स के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राउंड फ्लोर पर ही कंट्रोल रूम बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 09:25 AM (IST)
कोर्ट कॉम्पलेक्स में चप्पे-चप्पे पर 65 कैमरों से रखी जाएगी नजर
कोर्ट कॉम्पलेक्स में चप्पे-चप्पे पर 65 कैमरों से रखी जाएगी नजर

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोर्ट कॉम्पलेक्स के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राउंड फ्लोर पर ही कंट्रोल रूम बनेगा।

गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने सभी न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया था। जिला पानीपत में फेज-3 में कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर सबसे ज्यादा 20 कैमरे लगाए जाने हैं। प्रथम तल पर 6, द्वितीय पर 7, तृतीय पर 7, चतुर्थ पर 6, पंचम तल पर 7, टॉप फ्लोर पर 5 कैमरे लगेंगे। बेसमेंट में भी 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे 2 से 4 मेगा पिक्सल के बताए गए हैं। इनमें से कुछ फिक्स तो कुछ मूवमेंट करते रहेंगे।

पेशी पर आए बदमाशों पर रहेगी नजर

बता दें कि आतंकी वारदातों के आरोपितों, कुख्यात बदमाशों की जिला अदालतों में पेशी होती रही हैं। उनके समर्थकों की हरकतों पर नजर रखना पुलिस ने मुश्किल होता है। गत माह आशाराम बापू के पुत्र नारायण साईं कोर्ट में तारीख पर आए थे तो समर्थक यहां जुट गए थे।

chat bot
आपका साथी