भैंस व्यापारी को गोली मारने के मामले में तीन पर केस

नैन गांव की गोशाला के पास भैंस व्यापारी को गोली मारने के मामले में इसराना थाना पुलिस ने सुरेंद्र निवासी डाहर जय¨सह निवासी अटावला और दिलबाग निवासी अदियाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By Edited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 08:58 AM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 08:58 AM (IST)
भैंस व्यापारी को गोली मारने के मामले में तीन पर केस
भैंस व्यापारी को गोली मारने के मामले में तीन पर केस

जागरण संवाददाता, पानीपत : नैन गांव की गोशाला के पास भैंस व्यापारी को गोली मारने के मामले में इसराना थाना पुलिस ने सुरेंद्र निवासी डाहर, जय¨सह निवासी अटावला और दिलबाग निवासी अदियाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं, घायल सुनील की हालत में भी अब सुधार है। नारा गांव का अधरंग पीड़ित सुनील शुक्रवार को बाइक पर ब्राह्मण माजरा से गांव लौट रहा था। सुबह लगभग 11:30 बजे नैन गांव की गोशाला के पास आइ 20 कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा ली। पहले मारपीट की और फिर पैर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देते ही आरोपित मौका देख फरार हो गए। वहीं घायल सुनील ने गोशाला में जाकर अपनी जान बचाई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीएम ¨वडो से शिकायत वापस लेने की धमकी भैंस व्यापारी सुनील ने पुलिस को बताया कि उसने डाहर गांव के सुरेंद्र उर्फ काला के खिलाफ सीएम ¨वडो पर सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने की शिकायत दी थी। लगभग पांच दिन पहले आरोपित दिलबाग उसे गांव के रेलवे स्टेशन पर मिला। वहां आरोपित ने उसे सुरेंद्र के खिलाफ दी हुई शिकायत उठाने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपित सुरेंद्र ने रिश्तेदार जय ¨सह और दोस्त दिलबाग संग मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया है।

chat bot
आपका साथी